एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश के कड़े तेवरों से अवैध अतिक्रमण करने वालों में हडक़ंप, गिराया गया ड्रैगन मॉल
- आवासीय जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया गया था मॉल
- अवैध निर्माणों के खिलाफ जारी रहेगा विशेष अभियान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। एलडीए वीसी और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के कड़े तेवरों से राजधानी में अवैध अतिक्रमणकारियों में हडक़ंप मच गया है। एलडीए वीसी के निर्देश पर आज अवैध रूप से बना ड्रैगन माल ढहा दिया गया।
उन्होंने कहा कि लखनऊ में एलडीए के जितने नोटिफाइड एरिया हैं और इस पर जो भी माफियाओं के अवैध निर्माण और बिना नक्शे की इमारतें हैं उनके खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा अवैध रूप से जमीन को कब्जा करने वालों के खिलाफ भी अभियान चल रहा है। ऐसे भू-माफियाओं को चिन्हित करके इनके विरुद्घ कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत लालबाग स्थित ड्रैगन माल जो एक आवासीय परिसर में अवैध तरीके से बनाया गया है, को पूरी तरह ध्वस्त किया जाएगा। यह छह मंजिला माल था जिसको नोटिस जारी किया गया था। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पूर्व पूरी विधिक प्रणाली का पालन किया गया। अब इसके पूर्ण रूप से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की गयी है। गौरतलब है कि इस छह मंजिला मॉल को पुलिस की मौजूदगी में ढहाया जा रहा है। गौरतलब है कि पहले नवंबर में इसे गिराने का काम चलाया गया था लेकिन उच्च न्यायालय के स्टे के बाद काम रोक दिया गया था। अब न्यायालय ने स्टे हटा दिया है इसलिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ड्रैगन मॉल को फिर से गिराना शुरू कर दिया है।
छोटे उद्योगों को रफ्तार देने के लिए सीएम ने बांटे ऋण
- 10,390 करोड़ का उपलब्ध कराया गया लोन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की लघु छोटी तथा मध्यम औद्योगिक इकाइयों के संचालकों को ऋण प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए तीन लाख करोड़ का पैकेज दिया। हमारा प्रयास है कि इसके जरिए उद्यमियों की समस्या को दूर करें। अपने इस अभियान में हम सफल भी हो रहे हैं। इस योजना का लाभ सभी तबकों को मिल रहा है।
सीएम ने कहा कि आप सभी लोग मिल रहे लोन का लाभ लेकर अपने काम को आगे बढ़ाने के साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा करें। अभी आप लोगों को छोटा लोन मिल रहा है, आप सभी लोग अपने काम को आगे बढ़ाकर समय से लोन अदा करें और आगे बड़े लोन का लाभ लें। आप सभी लोग अपने कारीगरों को ट्रेनिंग भी दिलाएं। एमएसएमई विभाग सभी को ट्रेनिंग की सुविधा भी दे रहा है। कार्य विस्तार के साथ रोगजार के अवसर प्रदान करें। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुछ उद्यमियों को ऋण वितरण पत्र और एक जिला एक उत्पाद योजना के प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट वितरित की। इसके तहत कुल 3,54,825 इकाइयों को 10,390 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराया गया। इसमें 3,24,911 नई एमएसएमई इकाइयों को 9,074 करोड़ रुपये और पहले से स्थापित 29,914 इकाइयों को आत्मनिर्भर भारत योजना में 1,316 करोड़ रुपये का लोन दिया गया।
मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार चैन लूट मामले में थे फरार
- राजधानी के चिनहट इलाके में हुई थी मुठभेड़
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। चिनहट इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेठ हुई। पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एडिशनल डीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के मुताबिक राजधानी पुलिस ने बाइक सवार दो बदमाशों को रोका। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिसकर्मियों की जवाबी फायरिंग में धीरेंद्र कुमार उर्फ जयदीप को पैर में लगी गोली और वह घायल होकर गिर पड़ा। वहीं पुलिस ने उसके साथी कौशलेंद्र सोनी को भी धर दबोचा। बदमाशों के पास से एक एक तमंचा 32 बोर की देसी पिस्टल और तीन खोखे बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक ये बदमाश बीती शाम गाजीपुर थाना इलाके में महिला से चैन लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे।
विधान परिषद की 11 सीटों के लिए मतगणना जारी, लखनऊ में हंगामा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों के लिए मतों की गणना जारी है। इन सीटों के लिए मंगलवार को वोटिंग हुई थी। इन सीटों पर भाजपा, सपा, कांग्रेस, विभिन्न शिक्षक संगठन और निर्दलीय मिलाकर 199 प्रत्याशी हैं जिनके भाग्य का फैसला आज देर शाम तक आने की उम्मीद है। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई।
लखनऊ के रमाबाई रैली स्थल पर चल रही विधान परिषद चुनाव मतगणना में अभी गड्डी ही बन रही थी कि हंगामा शुरू हो गया। समाजवादी पार्टी के स्नातक एमएलसी प्रत्याशी राम सिंह राणा सहित कई प्रत्याशियोंं ने मतपेटियों में गड़बड़ी का आरोप लगाकर हंगामा किया। टेबल संख्या 8 से 14 में पेटियों में गड़बड़ी की बात सामने आई है। हंगामा देख मंडलायुक्त रंजन कुमार के पास गई निर्दलीय प्रत्याशी कान्ती सिंह ने गड़बड़ी की जांच कराने की मांग की। पुलिस के साथ मतगणना स्थल पर आए मंडलायुक्त ने समझा कर सभी को शान्त कराया। बताया जा रहा है कि सबसे पहले शिक्षक निर्वाचन और उसके बाद स्नातक निर्वाचन के परिणाम आएंगे। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बने मतगणना स्थलों के इर्द-गिर्द सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विधान परिषद में लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ व इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक के अलावा लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद व गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक सीट के लिए मतदान एक दिसंबर को हुआ था।
जिंदगी की जंग हारा बोरवेल में गिरा मासूम
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा में 30 फीट गहरे बोरवेल में गिरा चार साल का मासूम बच्चा जिन्दगी की जंग हार गया। 20 घंटे बाद आज सुबह रेस्क्यू किए गए बच्चे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्चे को निकालने के लिए पूरी रात एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व प्रशासन की टीमें रेस्क्यू अभियान में लगी रहीं।
बुधौरा गांव निवासी भागीरथ कुशवाहा के खेत में खुले बोरवेल में उसका चार साल का बच्चा धनेंद्र उर्फ बाबू बुधवार को खेलते-खेलते गिर गया था। प्रशासन ने रेस्क्यू शुरू कराया। शासन तक मामला पहुंचने के बाद लखनऊ से 20 सदस्यीय एसडीआरएफ टीम देर रात को गांव पहुंची, उसके बाद पहुंची एनडीआरएफ की टीमों मिलकर बच्चे को बाहर निकाला।