मधुमिता शुक्ला की बड़ी बहन लड़ेंगी यूपी चुनाव
निधि शुक्ला ने कांग्रेस से मांगा टिकट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सियासत में भूचाल लाने वाले बहुचर्चित कवियत्री मधुमिता शुक्ला की बड़ी बहन निधि शुक्ला उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के रण में उतरने की तैयारी कर रही हैं। मधुमिता हत्याकांड के बाद बहन को न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत रहीं निधि ने कांग्रेस पार्टी से लखीमपुर खीरी की मोहम्मदी सीट से टिकट के लिए आवेदन किया है। कांग्रेस यदि उनके आवेदन पर मुहर लगाती है तो मूलरूप से खीरी की निवासी निधि शुक्ला अपने जिले से ही चुनाव लड़ेंगी।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2003 में लखनऊ की पेपर मिल कालोनी में युवा कवियित्री मधुमिता शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मधुमिता शुक्ला मूलरूप से लखीमपुर खीरी की रहने वाली थीं। इस जघन्य कांड में बाहुबली नेता व तत्कालीन बसपा सरकार में मंत्री रहे अमरमणि त्रिपाठी व उनकी पत्नी मधुमणि का नाम आया था। इस बहुचर्चित हत्याकांड की सीबीआई जांच हुई थी और सीबीआई ने अमरमणि त्रिपाठी व उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया था। हत्याकांड के चार साल बाद 2007 में देहरादून सत्र एवं जिला न्यायालय ने अमरमणि व उनकी पत्नी को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।