AAP को दफ्तर बनाने के लिए केंद्र 10 दिन में जमीन देने का करे फैसला: दिल्ली हाईकोर्ट
आम आदमी पार्टी (AAP) ने पार्टी दफ्तर बनाने के लिए केंद्र सरकार से जमीन दिलाने की गुजारिश करने वाली याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट में दायर किया है...
4PM न्यूज़ नेटवर्क: आम आदमी पार्टी (AAP) ने पार्टी दफ्तर बनाने के लिए केंद्र सरकार से जमीन दिलाने की गुजारिश करने वाली याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट में दायर किया है। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि वो अस्थायी तौर पर आम आदमी पार्टी को दफ्तर के लिए जमीन देने का फैसला करे। सूत्रों के मुताबिक इस मामले पर मंगलवार (16 जुलाई) को सुनवाई हुई। इस दौरान हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह दफ्तर बनाने के लिए जमीन देने के अनुरोध पर 10 दिनों में फैसला करे। आपको बता दें कि अगली सुनवाई 25 जुलाई को होगी। दरअसल, केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के अनुरोध पर फैसला करने के लिए चार हफ्तों का समय मांगा था।