लालू यादव ने मांगा सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा

बोले- विशेष राज्य का दर्जा हम लेकर रहेंगे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रही नीतीश कुमार की जेडीयू को झटका लगा है। क्योंकि केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने पत्र के जरिए ये साफ कर दिया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है।
विशेष राज्य का दर्जा देने का मामला नहीं बनता है। जिसके बाद अब नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने तो सीएम नीतीश कुमार का इस्तीफा तक मांग लिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए राजद प्रमुख ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे। अब नहीं मिल रहा है तो वह इस्तीफा दे दें। आगे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा हम लोग लेकर रहेंगे। पत्र में दिए गए प्रावधानों के हवाले पर कहा कि बिल्कुल देना पड़ेगा।

विपक्ष इस बार बहुत मजबूत है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि विपक्ष की ओर से बोलने नहीं दिया जा रहा है इस पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वह पहले वाला समझ लिए हैं क्या? विपक्ष इस बार बहुत मजबूत है। इस बार नहीं चलेगा। मजबूती से हम लोग एक साथ हैं।

Related Articles

Back to top button