BJP पर जमकर बरसे अवधेश प्रसाद, कहा- बजट में अयोध्या को किया इग्नोर, चुकानी पड़ेगी कीमत 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मंगलवार 23 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया है...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मंगलवार 23 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया है। बजट पेश होने के बाद पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। यूपी में विपक्ष लगातार ये आरोप लगा रहा है कि राज्य के हिस्से कुछ नहीं आया। इस बीच फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सपा पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है। अवधेश प्रसाद ने केंद्रीय बजट पर निशाना साधते हुए कहा कि यह जो अल्पमत की सरकार है उसे बचाने का बजट है। इसमें लगभग पूरे देश की अनदेखी की गई है। इसमें अयोध्या, उत्तर प्रदेश की अनदेखी की गई है। यह कुर्सी बचाने का बजट है इसलिए दो राज्यों को प्राथमिकता दी गई है और बाकी राज्यों की अनदेखी की गई है, यह भाजपा को महंगा पड़ेगा।

आपको बता दें कि सपा सांसद ने आगे कहा कि ये बजट जो आज मोदी साहब की अल्पमत की सरकार है जोड़ और गांठ कर बनाई गई है। इस सरकार को बचाने का बजट है। यह कुर्सी को बचाने का बजट है। उन्होंने कहा कि इस बजट में पूरे देश को इग्नोर किया गया है। उत्तर प्रदेश और अयोध्या को इग्नोर किया गया है। यह भाजपा के लिए बहुत महंगा पड़ेगा।

इसके अलावा सपा पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने केंद्रीय बजट पर कहा कि यह पूरी तरह से निराशाजनक बजट है। गांव, खेती की अनदेखी की गई। वहां (बिहार और आंध्र प्रदेश) के नेताओं को सोचना चाहिए कि इतने बड़े राज्यों के लिए जो छोटी घोषणाएं हुई हैं वह अपर्याप्त है उत्तर प्रदेश का तो नाम ही नहीं लिया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button