केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सांसद पर किया वार पलटवार।

वनीत सिंह बिट्टू का चन्नी पर पलटवार, राहुल गांधी पर लगा दिया ये आरोप

4PM न्यूज़ नेटवर्क : लोकसभा में गुरुवार (25 जुलाई) को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर वार किया. अब चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पलटवार करते हुए कहा कि वो एक देशद्रोही की तरह पेश आ रहे हैं. बिट्टू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर चन्नी के साथ-साथ कांग्रेस और INDIA गठबंधन पर भी निशाना साधा.रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, ‘आज (25 जुलाई) एक एक पूर्व मुख्यमंत्री जोकि देशद्रोही की तरह व्यवहार कर रहे हैं और देश को गुमराह कर रहे हैं. चन्नी ने कहा कि किसानों पर एनएसए लगा हुआ है, जबकि एनएसए तो उन पर लगा हुआ है जो देश और पंजाब को तोड़ना चाहते थे.’

राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, ‘राहुल गांधी सामने बैठकर पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी से ये बात बुलवा रहे थे कि किसानों पर एनएसए (NSA) लगा हुआ है. जब उनसे हम लोगों ने सदन में सबूत मांगे और पूछा कि बताओ कौन से चार किसानों पर एनएसए लगा है तो वो बैकफुट पर चले गए और उनके पास कोई भी सवाल नहीं था.’

‘कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक हुए शर्मसार’

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पलटवार करते हुए कांग्रेस और गठबंधन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने झूठे बयान से कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को भी शर्मसार किया है.

चन्नी ने बिट्टू पर किया था वार

लोकसभा में गुरुवार (25 जुलाई) को केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के बीच हुई तीखी नोकझोंक के बाद सदन की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई थी. चरणजीत सिंह चन्नी ने रवनीत सिंह बिट्टू के पिता की शहादत का भी जिक्र किया. चन्नी ने कहा, ‘आपके पिताजी शहीद हुए थे लेकिन मैं आपको बता दूं कि वह उस दिन मरे, जिस दिन आपने कांग्रेस छोड़ी थी.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button