बार एसोसिएशन चुनाव : पहले दिन 32 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

प्रयागराज। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, चुनावी पारा भी चढ़ता जा रहा है। नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन 32 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए। इनमें अध्यक्ष पद पर एक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद और महासचिव पद के लिए 2-2 लोगों ने नामांकन किया। अध्यक्ष पद पर पहले दिन राधाकांत ओझा ने अपना पर्चा भरा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए मनोज कुमार मिश्र और राजेश्वर सिंह ने नामांकन किए। इसी प्रकार से महासचिव पद के लिए अनुराधा सुंदरम और संतोष कुमार मिश्र ने नामांकन किया। अन्य पदों पर भी पर्चे दाखिल किए गए हैं।

हाईकोर्ट बार के चुनाव हेतु नामांकन के साथ ही परिसर में चुनावी पारा भी चढ़ गया है। विभिन्न पदों के प्रत्याशी अपने समर्थकों समेत चुनाव प्रचार में जुटे हैं। सोशल मीडिया का भी जमकर सहारा लिया जा रहा है। इस बार हाईकोर्ट के सख्त आदेश के कारण प्रत्याशियों को पम्फलेट बांटने व पोस्टर आदि लगाने पर रोक है। साथ ही उनके द्वारा पार्टियां देने, भोज आयोजित करने आदि पर भी रोक है। इस वजह से सबसे अधिक जोर जनसंपर्क पर ही दिया जा रहा है। उधर एल्डर कमेटी के सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल तिवारी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। तथा जो भी उम्मीदवार आचार संहिता का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button