तालिबान ने अमेरिका को दी चेतावनी, परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें
नई दिल्ली। अफगानिस्तान में सत्ता में वापसी करने वाला तालिबान अब अमेरिका से दुश्मनी का रोल निभा रहा है। तालिबान ने अमेरिका को अफगान हवाई क्षेत्र में ड्रोन चलाने के खिलाफ चेतावनी दी है और परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है। तालिबान ने अमेरिका से अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र में ड्रोन का संचालन बंद करने को कहा है। साथ ही धमकी देते हुए यह भी कहा कि अगर वह किसी भी नकारात्मक परिणाम से बचना चाहते हैं तो इसका पालन करना होगा।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने अमेरिका के इस कदम को राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लंघन बताया और सभी देशों से अपने आपसी दायित्वों के अनुसार काम करने को कहा, अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सभी देश अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अपने देशों की क्षेत्रीय और हवाई संप्रभुता के एकमात्र मालिक हैं। इसलिए, इस्लामिक अमीरात अफगानिस्तान की एकमात्र कानूनी इकाई है, जो अफगानिस्तान की भूमि और हवाई क्षेत्र का संरक्षक है।
बयान में कहा गया है, हमने हाल ही में अफगानिस्तान के पवित्र हवाई क्षेत्र पर अमेरिकी ड्रोन हमले के परिणामस्वरूप संयुक्त राज्य अमेरिका को दोहा, कतर के इस्लामी अमीरात के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के सभी अंतरराष्ट्रीय अधिकारों, कानूनों और प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन करते देखा है। इन उल्लंघनों को रोका जाना चाहिए।
आपको बता दें कि पिछले महीने अमेरिका ने काबुल में ड्रोन हमले से आतंकियों को निशाना बनाया था, जिसमें सात बच्चों समेत 10 नागरिक मारे गए थे। लेकिन बाद में पता चला कि इसमें आतंकी मारे नहीं गए, बल्कि मासूम मारे गए। इस महीने की शुरुआत में सच्चाई सामने आने के बाद अमेरिका ने इस दुखद गलती के लिए माफी मांगी थी।