आगरा में युवती की संदिग्ध मौत के बाद भिड़े दो समुदाय

भीड़ सहित पुलिस पर भी पथराव का आरोप

लखनऊ। आगरा में युवती की संदिग्ध मौत के बाद बवाल मच गया है। मामला शाहगंज थाना क्षेत्र के चिल्ली पाड़ा का है। यहां एक युवती की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती ने अल्पसंख्यक समुदाय के युवक के साथ एक साल पहले लव मैरिज की थी। युवती की मौत की खबर पाकर परिजन और भाजपा नेता मौके पर पहुंचे। इसके बाद दो समुदायों में विवाद हो गयाञ इलाके में पथराव और फायरिंग भी हुई।

बताया जा रहा है कि एक साल पहले वर्षा ने अरमान से लव मैरिज की थी। दोनों घर से भाग गए थे। कुछ दिन बाद युवक युवती के साथ शाहगंज चिल्ली पाड़ा में अपने घर रहने लगा था। युवती का शव कल फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलते ही हंगामा मच गया. वहीं, युवक मौके से फरार हो गया। वहीं, खबर मिलते ही लड़की के परिजन और भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए. इसके बाद दोनों समुदायों में विवाद हो गया। पुलिस पर भी पथराव के आरोप है।

पथराव और फायरिंग की घटना के बाद भाजपा विधायक राम प्रताप सिंह चौहान और योगेंद्र उपाध्याय थाने पहुंच गए। विधायकों की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में जमकर नारेबाजी की। भाजपा के विधायक ने अरमान और उसके घरवालों के खिलाफ मामला हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगरा एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया, युवती ने दूसरे समुदाय के युवक के साथ शादी की थी। युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button