बिजली पासी महाविद्यालय में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

  • एनसीसी के कैडेट्स ने मार्च पास्ट से बांधा समा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 15 अगस्त 2024 को महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व बड़े धूमधाम एवं उल्लास से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के गायन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर एनसीसी के कैडेट्स द्वारा मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया। समारोह में एपएसएस एवं रोवर्स रेंजर्स के छात्रों एवं स्वयंसेवियों ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की समारोह का डॉ सनोबर हैदर द्वारा निदेशक उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश के संदेश का वाचन किया गया, जिसमें उनके द्वारा उच्च शिक्षा ही दिशा में विभाग की उपलब्धियों, अमर शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए छात्र छात्रों एवं महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रवक्ताओं एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाइंया प्रेषित कीं । कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रांगण से लेकर स्मृति प्लाजा चौराहे तक प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, लखनऊ, डॉ सुधीर कुमार,प्राचार्य प्रोफेसर सुमन गुप्ता समस्त प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी गण तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण किया गया।

छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों से भरा जोश

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किये। महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के अध्यापक डॉ दिग्विजय सिंह ने अपने वैदुष्यपूर्ण वक्तव्य में स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में महाविद्यालय की यशस्वी प्राचार्य ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को स्वाधीनता, आत्मनिर्भरता तथा कार्य कुशलता के प्रति जागरूक एवं सजग रहने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने अनेक वीरांगनाओं की साज- सज्जा के साथ भारत माता की झांकी प्रस्तुत की।

Related Articles

Back to top button