चुनाव से एक दिन पहले हाई कोर्ट ने कुश्ती संघ के चुनाव पर लगाई रोक

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद के चुनाव पर पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने रोक लगा दी। जबकि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद के चुनाव कल यानी 12 अगस्त को ही होने थे। लेकिन अब चुनाव से एक दिन पहले हाई कोर्ट ने चुनाव पर रोक लगा दी है। बता दें कि डब्ल्यूएफआई के चीफ बनने की चुनावी दौड़ में राष्ट्रमंडल खेल 2010 की चैंपियन अनीता श्योरण और कुश्ती महासंघ के निर्वतमान चीफ बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह हैं।

बृजभूषण पर महिला पहलवानों ने लगाए हैं यौन उत्पीड़न के आरोप

हाल ही में बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजंरग पुनिया सहित कई खिलाड़ियों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान इन्होंने आरोप लगाया था कि सिंह ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है। प्रदर्शनकारी पहलवान लगातार मांग कर रहे थे कि सिंह को डब्लूयएफआई के चीफ के पद से हटाया जाए।

प्रदर्शनकारी पहलवान अनीता श्योराण के पक्ष में

खबरों की मानें तो बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाकर जंतर-मंतर पर दो महीने तक विरोध प्रदर्शन करने वाले छह पहलवान अनीता श्योराण का पक्ष ले रहे हैं। अनीता बीजेपी नेता के खिलाफ लगाए गए यौन शोषण के आरोपों में गवाह भी है।

Related Articles

Back to top button