यूपी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 20 प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी
Aam Aadmi Party releases list of 20 candidates for UP elections

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को 20 और प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। इनकी लिस्ट राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने ट्विट कर जारी की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और केन्द्रीय नेतृत्व के निर्णय के बाद इन प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी और केंद्रीय नेतृत्व ने 20 और प्रत्याशियों के नामों पर अपनी स्वीकृति दी ।
Graduate: 07
Post Graduate: 05
Doctor -02
LLB : 02
PHD : 01अब तक यू पी में @AamAadmiParty ने 324 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
सभी साथियों को बहुत बहुत बधाई। pic.twitter.com/C0CD2F2nYw— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 1, 2022
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनावी मैदान में अन्य सभी विपक्षी पार्टियों के मुकाबले शिक्षित और योग्य उम्मीदवारों को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने सभी घोषित किये गये प्रत्याशियों को बधाई देते हुए विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल करने के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और अभी तक 324 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।