केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर आप व तिहाड़ में रार

मुख्यमंत्री की मेडिकल रिपोर्ट पर उठे सवाल

जेल प्रशासन ने आखिरकार माना सीएम का शुगर लेवल हुआ कम : संजय

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल प्रशासन की मेडिकल रिपोर्ट पर जवाब आया है। सांसद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तिहाड़ जेल न आखिरकार मान लिया है कि शुगर लेवल कम हुआ। केजरीवाल कोमा में जा सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उनका वजन भी कम हुआ है।
केजरीवाल की हेल्थ पर जानकारी देते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का जेल में 8.5 किलोग्राम वजन कम नहीं हुआ है। जैसा कि आप के मंत्री, सांसद और अन्य लोग दावा कर रहे हैं। एक अप्रैल को जब केजरीवाल पहली बार तिहाड़ आए थे, तब उनका वजन 65 किलोग्राम था। इसके बाद आठ और 29 अप्रैल को उनका वजन 66 किलोग्राम था। वे चुनाव प्रचार के लिए नौ अप्रैल को जेल से बाहर आए और दो जून को वापस जेल आ गए। उस दिन यानी दो जून को उनका वजन 63.5 किलोग्राम था। इसके बाद 14 जुलाई को उनका वजन 61.5 किलोग्राम था। इस तरह उन्होंने दो किलो वजन कम हुआ। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि तिहाड जेल ने माना है कि कई बार शुगर लेवल कम हुआ है।
शुगर लेवल कम होने पर नींद में कोमा में जा सकते हैं। शुगर लेवल कम होने पर ब्रेन स्ट्रोक का खतरा है। संजय सिंह ने यह भी कहा कि तिहाड जेल की रिपोर्ट के मुताबिक, वजन कम हुआ है।

सिसोदिया को फिर कोर्ट से नहीं मिली राहत, 22 जुलाई को होगी सुनवाई

दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार (15 जुलाई) को शराब नीति मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 7 दिनों के लिए बढ़ा दी। राउज एवेन्यू कोर्ट 22 जुलाई को सीबीआई मामले की अगली सुनवाई करेगी। सिसोदिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। दिल्ली सरकार में आबकारी मंत्री रह चुके सिसोदिया को पिछले साल 26 फरवरी को सीबीआई ने इस मामले में गिरफ्तार किया था। सिसोदिया ने 28 फरवरी, 2023 को दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। बाद में उन्हें मार्च 2023 में अब खत्म हो चुकी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया।

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देगा केंद्र: अरुण कुमार

राजद प्रवक्ता बोले- मांझी के बयान में फंस गए नीतीश

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। राजद प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया कि केंद्र सरकार किसी भी कीमत पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देगी। जदयू इस मामले में अब तक सिर्फ झूठ फैलाता रहा है।
उन्होंने कहा कि विशेष राज्य की दर्जे की मांग करना पत्थर पर सिर पटकने जैसा है यह बोलकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सरकार की मानसिकता उजागर कर दी है। उन्होंने कहा कि राज्य बंटवारे के बाद से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठती रही है। केंद्र की अटल बाजपेयी सरकार ने इस मांग पर विचार नहीं किया क्योंकि बिहार में राबड़ी देवी के नेतृत्व में राजद की सरकार थी।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह सोमवार को पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों के साथ लोकसभा चुनाव के परिणाम की समीक्षा करेंगे। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय (सदाकत आश्रम) में जिलाध्यक्षों के साथ चुनाव बाद यह पहली बैठक है। बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने रविवार को इसकी जानकारी दी। इस बार बिहार में लोकसभा की नौ सीटों पर चुनाव लडऩे वाली कांग्रेस को किशनगंज, कटिहार और सासाराम में सफलता मिली है। शेष छह सीटों पर वह निकटतम प्रतिद्वंद्वी रही है। पिछली बार की तुलना में इस बार उसे अपेक्षाकृत अधिक मत भी मिले हैं।

यह रूपौली की जनता की जीत : शंकर सिंह

राजद प्रवक्ता बोले- मांझी के बयान में फंस गए नीतीश

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। राजद प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया कि केंद्र सरकार किसी भी कीमत पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देगी। जदयू इस मामले में अब तक सिर्फ झूठ फैलाता रहा है।
उन्होंने कहा कि विशेष राज्य की दर्जे की मांग करना पत्थर पर सिर पटकने जैसा है यह बोलकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सरकार की मानसिकता उजागर कर दी है। उन्होंने कहा कि राज्य बंटवारे के बाद से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठती रही है। केंद्र की अटल बाजपेयी सरकार ने इस मांग पर विचार नहीं किया क्योंकि बिहार में राबड़ी देवी के नेतृत्व में राजद की सरकार थी।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह सोमवार को पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों के साथ लोकसभा चुनाव के परिणाम की समीक्षा करेंगे। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय (सदाकत आश्रम) में जिलाध्यक्षों के साथ चुनाव बाद यह पहली बैठक है। बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने रविवार को इसकी जानकारी दी। इस बार बिहार में लोकसभा की नौ सीटों पर चुनाव लडऩे वाली कांग्रेस को किशनगंज, कटिहार और सासाराम में सफलता मिली है। शेष छह सीटों पर वह निकटतम प्रतिद्वंद्वी रही है। पिछली बार की तुलना में इस बार उसे अपेक्षाकृत अधिक मत भी मिले हैं।

यह रूपौली की जनता की जीत : शंकर सिंह

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति के पांच दत्तक पुत्रों की मौत पर बवाल
10 जुलाई से पहले हुई है इन सभी की मौत

 

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कबीरधाम। कबीरधाम जिले के तहत बोडला ब्लॉक के झलमला थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम सोनवाही में पांच बैगाओं की मौत हो गई है। इन सभी की मौत 10 जुलाई से पहले हुई है। इन बैगा जनजाति को राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र का दर्जा प्राप्त है। यह छत्तीसगढ़ की विशेष संरक्षित जनजाति है।
इसके चलते राज्य व केंद्र सरकार के द्वारा इनके संरक्षण के लिए भी कई तरह की योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। इनकी मौत का कारण उल्टी-दस्त बताया जा रहा है। हालांकि, अब गांव में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है। आज रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में सर्वे किया है। दूसरी ओर राष्ट्रपति के 5 दत्तक पुत्रों की मौत से प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है।
इस मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने राज्य सरकार को घेरा है। शनिवार देर शाम वे गांव में पीडि़त लोगों से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि विशेष संरक्षित जनजाति होने के बावजूद सोनवाही के बैगा आदिवासियों को इस सरकार में योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। 5 मौतें होने के बाद विष्णुदेव सरकार की नींद टूटी है और आज जब हम पहुंचे तब मच्छरदानी वितरण, स्वास्थ्य परीक्षण और दवाई वितरण शुरू हो सका है। सीएम बघेल ने कहा कि अब तक 25 लोग मलेरिया पॉजिटिव पाए गए हैं। एक परिवार में पांच सदस्य हैं, लेकिन सिर्फ एक मच्छरदानी दी जा रही है।

गुजरात: बस और ट्रक में टक्कर छह लोगों की मौत, कई घायल

अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाइवे पर हुआ सडक़ हादसा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अहमदाबाद। सोमवार सुबह गुजरात के आणंद शहर के पास अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस को टक्कर मार दी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और छह से अधिक लोग घायल हो गए।
आणंद ग्रामीण पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 4.30 बजे आणंद जिले के चिखोदरा गांव के पास हुई, जब अहमदाबाद की ओर जा रही एक निजी लग्जरी बस का एक टायर फटने के बाद उसे सडक़ किनारे खड़ा कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि जब टायर बदला जा रहा था, तो बस के यात्री उतर गए और उनमें से कुछ वाहन के सामने इंतजार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। गौरतलब है कि इससे पहले 12 जुलाई को भी गुजरात के पाटन में हुए एक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी।

दक्षिण से लेकर पश्चिम तक बारिश का हाई अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में वर्षा जारी, यूपी में बाढ़ से हाल अब भी बेहाल

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में आज सुबह झमाझम बारिश होने से मौसम एक बार फिर से सुहाना हो गया है। लेकिन राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव की समस्या देखने को मिली। वहीं यूपी बाढ़ से अब भी जीवन अस्तव्यस्त है।
आज उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में सुबह काफी बारिश हुई। जिससे की तापमान में गिरावट देखने को मिली। हालांकि बारिश के कारण कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। उधर उत्तराखंड, कर्नाटक और महाराष्ट्र में भारी बारिश आफत बनीं हुई है और इन राज्यों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। भारी बारिश के कारण यातायात पर बुरा असर पड़ा है और कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

उत्तराखंड में भूस्खलन कई रास्ते बंद

उत्तराखंड के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन हो रहे हैं। जिससे कई रास्ते बंद हो गए हैं। गोमुख मार्ग के कई जगह क्षतिग्रस्त होने के मद्देनजर गंगोत्री पार्क प्रशासन ने लोगों के गोमुख जाने पर रोक लगा दी थी।

कर्नाटक में भारी बारिश का कहर

भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार यानी आज कर्नाटक के कई हिस्सों और केरल में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं आने वाले चार पांच दिनों के दौरान मध्य भारत में मानसून सक्रिय रहने की उम्मीद है। कर्नाटक में 16 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है।

आक्रोश

रिवरफ्रंट के विकास के लिए सर्वे टीम द्वारा लाल निशान लगाने के बाद पंत नगर में महिलाओं का शांति प्रिय ढंग से गांधी जी के तीन बंदर के रूप में प्रदर्शन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button