भारत का जिम्बाब्वे सीरीज पर कब्जा
- पांचवें मैच में टीम इंडिया को मिली 42 रन से जीत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। शुभमन गिल ने भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए अपनी पहली सीरीज में एक नायाब रिकॉर्ड बनाया है। गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। विदेश में ऐसा करने वाले शुभमन गिल पहले भारतीय कप्तान बने। आज तक उनसे पहले कोई भी भारतीय कप्तान विदेश में जाकर एक सीरीज में चार टी20 मैच नहीं जीत सका।
ऐसे में गिल ने वो कारनामा कर दिखाया, जो आज तक कोई भी नहीं कर सका। दरअसल, भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांचवां टी20 मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 14 जुलाई को खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 42 रन से जीत मिली। इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 167 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया की तरफ से संजू सैमसन (58) रन और शिवम दुबे के बल्ले से 26 रन की पारी निकली। वहीं, 168 रन का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 125 रन पर ही ढेर हो गई। भारत की तरफ से मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा शिवम दुबे ने 2 विकेट हासिल किए। इस तरह शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी2 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। गिल टी20 में भारत की कप्तानी करने वाले 14वें प्लेयर बने, जिन्होंने चार मैच में टीम को जीत दिलाई। रोहित शर्मा (50), एमएस धोनी (42), विराट कोहली (32), हार्दिक पांड्या (10) और सूर्यकुमार यादव (5) में भारत की कप्तानी सबसे ज्यादा टी20 मैच में जीत दर्ज की।
अभी वनडे-टेस्ट खेलेते रहेंगे रोहित
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में भारत को मिली खिताबी जीत के बाद अंतरराष्टï्रीय टी20 से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। रोहित ने कहा था कि वह भारत के लिए वनडे और टेस्ट में खेलते रहेंगे, लेकिन अब उन्होंने भविष्य को लेकर चुप्पी तोड़ी है। रोहित अमेरिका के डलास में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। वहां पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो आगे के बारे में ज्यादा विचार करते हैं, लेकिन भारतीय कप्तान ने आगे भी खेलने की उम्मीद जताई। इसलिए आप मुझे आगे भी कुछ समय तक खेलते हुए देखेंगे।