कुरुक्षेत्र से ताल ठोकेंगे अभय चौटाला, INLD ने किया उम्मीदवारों का ऐलान
चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां धीरे-धीरे अपने उम्मीदवारों का नाम अंतिम रुप से फाइनल करने में लगी है। इस बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा की तीन सीटों के लिए इंडियन नेशनल लोकदल ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इंडियन नेशनल लोकदल के महासचिव अभय सिंह चौटाला कुरुक्षेत्र सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। INLD नेता अभय चौटाला का मुकाबला बीजेपी के नवीन जिंदल और आप के सुशील गुप्ता से होगा।
AAP और BJP से होगा मुकाबला
हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर बीजेपी ने नवीन जिंदल को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, इस सीट पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने सुशील गुप्ता को चुनाव मैदान में उतारा है। हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल ने भी कमर कस ली है।
INLD ने हरियाणा की तीन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी के प्रधान महासचिव अभय चौटाला को कुरुक्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, सुनैना चौटाला को हिसार से टिकट दिया गया है। इसके साथ ही पार्टी ने गुरप्रीत सिंह को अंबाला लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।