बिहार चुनाव: कांग्रेस की पहली सूची जारी, टिकट बंटवारे पर तारिक अनवर ने उठाए सवाल

तारिक अनर ने कहा कि 30 हजार से ज्यादा वोटों से हारने वाले को फिर उम्मीदवार बनाया गया, लेकिन 113 वोटों से हारने वाले का टिकट काट दिया गया.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस ने बिहार चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी की ये पहली लिस्ट है. टिकट बंटवारे के बाद सवाल उठने लगे हैं, तारिक अनवर ने कहा है कि 113 वोटों से हारने वाले का टिकट क्यों काटा गया.

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. सूची में 48 प्रत्याशियों का नाम है. टिकट बंटवारे के बाद कई तारिक अनवर की नाराजगी सामने आई है. तारिक बिहार में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने पार्टी के फैसले पर सवाल उठाए हैं. तारिक अनर ने कहा कि 30 हजार से ज्यादा वोटों से हारने वाले को फिर उम्मीदवार बनाया गया, लेकिन 113 वोटों से हारने वाले का टिकट काट दिया गया.

तारिक अनवर ने एक्स पर लिखा, पूर्व विधायक गजानंद शाही पिछले विधानसभा चुनाव में मात्र 113 मतों से पराजित हुए थे. इस बार उनकी टिकट काट दी गई है. वहीं, जो उम्मीदवार पिछले चुनाव में 30 हज़ार से अधिक मतों से हार चुके थे, उन्हें फिर से अवसर दिया गया है. बता दें कि पहले चरण के मतदान वाली 121 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की समय सीमा समाप्त होने में कुछ ही घंटे बचे हैं, लेकिन बिहार में महागठबंधन अभी भी सीट बंटवारे की घोषणा करने के लिए संघर्ष कर रहा है. गुरुवार देर रात कांग्रेस ने 48 नामों की एक सूची जारी कर दी.

113 वोटों से हार गए थे गजानंद
गजानंद शाही की बात करें तो वह 2020 के चुनाव में बरबीघा से लड़े थे. तब वह बिहार के सबसे अमीर उम्मीदवारों भी थे. उनके पास कुल संपत्ति 61.23 करोड़ रुपए थी. जिसमें चल संपत्ति 97.50 लाख तो अचल संपत्ति 60.26 करोड़ रुपए थी. वह 2020 में महज 113 वोटों से हार गए थे. जेडीयू के खाते में ये सीट गई थी.

इस सीट ने पिछले एक दशक में कई बार सियासी रंग बदला है. 2010 में यहां जेडीयू के टिकट पर गजानंद शाही ने कांग्रेस के अशोक चौधरी को हराया. 2015 में कांग्रेस ने जोरदार वापसी की और सुदर्शन कुमार ने RLSP उम्मीदवार को 15,717 वोटों के बड़े अंतर से मात दी. वहीं, 2020 में चुनावी इतिहास की सबसे कड़ी टक्कर देखने को मिली. सुदर्शन कुमार इस बार जेडीयू के टिकट पर उतरे और उन्होंने कांग्रेस के गजानंद शाही को सिर्फ 113 वोटों के बेहद कम अंतर से हराया.

Related Articles

Back to top button