वंदे मातरम् पर अबू आजमी बोले- अनिवार्य करना गलत, इससे मुस्लिम भावनाएं आहत होती है

अबू आजमी ने आगे कहा, “बीजेपी चाहती है कि मुस्लिम हमेशा दुःखी रहे. उनके अंदर अहंकार भरा हुआ है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अबू आजमी ने ‘वंदे मातरम्’ को अनिवार्य करने का विरोध किया. उन्होंने बीजेपी पर मुस्लिमों को परेशान करने और हिंदू-मुस्लिम मुद्दे उठाने का आरोप लगाया.

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के इकलौते विधायक और प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ को
लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि ‘वंदे मातरम्’ को अनिवार्य करना उचित नहीं है, क्योंकि इससे मुस्लिम भावनाएं आहत होती हैं. मुस्लिम धर्म की भावनाओं का आदर किया जाना चाहिए.

इतना ही नहीं, सत्तारूढ़ बीजेपी पर भी अबू आजमी ने निशाना साधा और कहा, “वोट के लिए बीजेपी कुछ भी कर सकती है. वंदे मातरम् जैसे मुद्दे उठाकर मुस्लिमों को परेशान करने की कोशिश की जाती है. बीजेपी हमेशा हिंदू मुस्लिम का मुद्दा उछालती रहती है.”

आपको बता दें,कि अबू आजमी ने आगे कहा, “बीजेपी चाहती है कि मुस्लिम हमेशा दुःखी रहे. उनके अंदर अहंकार भरा हुआ है. जो गांधी और आंबेडकर को मानते हैं, उन्हें एकजुट होकर इनको रोकना चाहिए.” वंदे मातरम् के मुद्दे पर आज़मी ने कहा, “मैं कोई पत्र नहीं दूंगा, न ही विरोध करूंगा. जिसे जो करना है, वह करे.”

Related Articles

Back to top button