ACP मोहिसन खान पर रेप का आरोप लगाने वाली IIT कानपुर की छात्रा पर FIR दर्ज, ACP की पत्नी ने दर्ज कराया केस
पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया यह प्राथमिकी अदालत के आदेश के बाद दर्ज की गई है। एफआईआर मोहसिन खान की पत्नी सुहैला सैफ द्वारा दर्ज कराई गई है,जिसमें उन्होंने छात्रा पर झूठा आरोप लगाने और मानसिक प्रताड़ना पहुंचाने का आरोप लगाया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः रावतपुर थानाक्षेत्र की पुलिस ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानीIIT कानपुर की 27 वर्षीय शोध छात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। छात्रा ने उत्तर प्रदेश प्रांतीय पुलिस सेवा यानी PPS के अधिकारी और तत्कालीन सहायक पुलिस आयुक्त यानी ACP मोहसिन खान पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।
पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया यह प्राथमिकी अदालत के आदेश के बाद दर्ज की गई है। एफआईआर मोहसिन खान की पत्नी सुहैला सैफ द्वारा दर्ज कराई गई है,जिसमें उन्होंने छात्रा पर झूठा आरोप लगाने और मानसिक प्रताड़ना पहुंचाने का आरोप लगाया है। मिलीजानकारी के मुताबिक, शोध छात्रा ने मोहसिन खान पर दुष्कर्म और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पहले ही शिकायत दर्ज कराई थी, जो अब कानूनी प्रकिया में है। वहीं अब, इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है, क्योंकि आरोपी अधिकारी की पत्नी ने खुद आगे आकर न्यायिक हस्तक्षेप के जरिए केस दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयानों व साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कल्याणपुर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अभिषेक पांडेय ने बताया कि बुधवार को मुख्य महानगर दंडाधिकारी की अदालत के आदेश के बाद रावतपुर थाने में शोध छात्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह को आरोपों की जांच करने का जिम्मा सौंपा गया है.
ACP मोहसिन खान की पत्नी ने लड़की पर लगाया आरोप
मीडियाकर्मियों को तथ्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए सुहैला ने कहा कि शोध छात्रा एक दिसंबर को रावतपुर में उनके सरकारी आवास पर पहुंची और उनके कमरे में जबरन घुस गई, जहां वह अपने माता-पिता और नवजात बेटे के साथ मौजूद थीं. सुहैला के मुताबिक इससे पहले कि वह कुछ समझ पातीं, लड़की ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और खुद को आईआईटी कानपुर की पीएचडी छात्रा बताया और कहा कि वह एसीपी मोहसिन खान से शादी करना चाहती है.
सुहैला के मुताबिक शोधछात्रा ने कहा कि, वह मोहसिन से बहुत प्यार करती है लेकिन आप (सुहैला) और आपके बेटे एवं बेटी उसके और मोहसिन के बीच बाधा बन रहे हैं, जिसके कारण मोहसिन उससे शादी नहीं कर पा रहा है. आप मोहसिन को छोड़ दें. मैं उसके साथ रहना चाहती हूं.सुहैला का कहना है कि इस छात्रा ने उन्हें मोहसिन को छोड़ने के लिए कहा, वरना झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी. उसने मोहसिन को शारीरिक शोषण के आरोप में निलंबित करवाने की धमकी भी दी और कहा कि अगर उसकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वह एसीपी और अन्य को फंसाने के लिए खुद को नुकसान पहुंचाएगी. सुहैला ने अपनी तहरीर में कहा कि जब उसने इन बयानों पर आपत्ति जताई, तो शोध छात्रा उग्र और हिंसक हो गयी, उसने उसे और उसके परिवार को गाली दी एवं जान से मारने की धमकी दी. सुहैला ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति को जानबूझकर फंसाया गया, जिसे उसने ‘हनीट्रैप’ बताया.
आईआईटी छात्रा पर भी केस दर्ज
रावतपुर पुलिस द्वारा दर्ज की गई पुलिस रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद सुहैला सैफ ने अदालत का दरवाजा खटखटाया. अदालत ने बाद में आईआईटी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया और आरोपों की उचित जांच का निर्देश दिया. आईआईटी की शोध छात्रा द्वारा लगाए गए बलात्कार के शुरुआती आरोपों के बाद तत्कालीन एसीपी (कलेक्टर गंज) मोहसिन खान का 12 दिसंबर को तबादला कर दिया गया था. प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 2013 बैच के अधिकारी मोहसिन खान को कलेक्टर गंज सर्किल से हटाकर लखनऊ में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है.
मोहसिन खान पर कल्याणपुर थाने में कथित तौर पर ‘धोखेबाजी करके यौन संबंध बनाने’ का मामला दर्ज किया गया था और बाद में उन्हें निलंबित कर दिया गया था. आईआईटी कानपुर ने डीजीपी मुख्यालय की सिफारिश के बाद लगभग चार महीने पहले साइबर अपराध और अपराध विज्ञान में मोहसिन खान के पीएचडी पंजीकरण को भी समाप्त कर दिया था. मोहसिन खान आईआईटी कानपुर से ‘साइबर क्राइम’ और ’क्रिमिनोलॉजी’ में पीएचडी कर रहे थे.



