UP Politics : पंचायत चुनाव में कांग्रेस अकेले लड़ेगी, अजय राय बोले- हमारे कार्यकर्ता मजबूत हैं

कांग्रेस नेता ने कहा कि मोहन भागवत जी फोटो खिंचवाने आए थे. मोदी जी की नकल मोहन भागवत जी ने बनारस में की. 

4पीएम न्यूज नेटवर्कः आगामी पंचायत चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस में रणनीतिक तैयारियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा बयान दिते हुए कहा है कि पार्टी पंचायत चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता मज़बूत हैं और हमें जनता का भरोसा हासिल है। कांग्रेस किसी गठबंधन पर निर्भर नहीं रहेगी।”

इस बीच जातीय जनगणना को लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है। कांग्रेस का दावा है कि केंद्र सरकार ने यह फैसला राहुल गांधी के दबाव में लिया है। अजय राय ने कहा, “राहुल गांधी ने संसद से लेकर सड़क तक जातीय जनगणना की मांग को मजबूती से उठाया। आज अगर सरकार जातीय जनगणना के लिए तैयार हुई है, तो इसका पूरा श्रेय हमारे नेता को जाता है।” उन्होंने आगे कहा, “जातीय जनगणना सामाजिक न्याय की दिशा में ऐतिहासिक कदम है और कांग्रेस इसकी मांग लंबे समय से करती रही है।” अजय राय ने 2026 में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर भी दावा किया कि कांग्रेस पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतरेगी और जनता का समर्थन हासिल करेगी।

अजय राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जातीय जनगणना के मुद्दे को लोकसभा में उठाया था. उनकी बुलंद आवाज के आगे भारतीय जनता पार्टी को झुकना पड़ा और वह जाति जनगणना कराने के लिए तैयार हुए हैं. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी बड़ा जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब जाति जनगणना का ऐलान किया गया उस वक्त आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत वाराणसी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मौजूद थे. संघ बड़ी-बड़ी बात करता है, लोगों को भ्रमित करता है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि मोहन भागवत जी फोटो खिंचवाने आए थे. मोदी जी की नकल मोहन भागवत जी ने बनारस में की.  पहल अच्छी है लेकिन दिखावे के लिए पैर धोना, फोटो खिंचवाना अच्छा नहीं. इनकी कथनी और करनी में अंतर है. कहते कुछ हैं और करते कुछ है.

पंचायत चुनाव को लेकर किया दावा
आपको बता दें,कि समाजवादी पार्टी और करणी सेना के बीच छिड़े विवाद पर अजय राय ने कहा कि कानून व्यवस्था तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति पर कार्रवाई होनी चाहिए. सरकार कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करें. प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर हो यह प्राथमिकता है. कांग्रेस नेता ने 2026 में होने वाले यूपी पंचायत चुनाव को लेकर भी बड़ी बात कही. अजय राय से जब अकेले चुनाव लड़ने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल कांग्रेस पार्टी मजबूती से पंचायत चुनाव लड़ेगी. हमारे कार्यकर्ता मजबूत है, दमदारी से पंचायत चुनाव लड़ेंगे.

Related Articles

Back to top button