अमेरिका में अडानी पर लगा धोखाधड़ी का अरोप

अडानी समूह ने आरोपों को बताया निराधार

भारत में मचा सियासी बवाल, कांग्रेस ने भाजपा व पीएम मोदी को घेरा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। अमेरिकी अभियोजकों द्वारा अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी पर कथित रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी योजना का आरोप लगाए जाने के बाद देश में सियासी बवाल मच गया है। कांग्रेस ने इसको लेकर भाजपा पर तीखा प्रहार किया है। उधर इन आरोपों को अडानी ग्रुप ने निराधार बताया है। वहीं इस खबर के आने के बाद सेंसेक्स पर करारा झटका लगा है और अडानी समूह के शेयर नीचे गिर गए हैं।
न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय के अनुसार, गौतम अडानी, सागर आर. अडानी और विनीत एस. जैन पर प्रतिभूति और वायर धोखाधड़ी तथा प्रतिभूति धोखाधड़ी करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए संघीय अदालत में पांच-अनुसूची आपराधिक अभियोग खोला गया, जिसमें झूठे और भ्रामक बयानों के आधार पर अमेरिकी निवेशकों और वैश्विक वित्तीय संस्थानों से धन प्राप्त करने की बहु-अरब डॉलर की योजना में उनकी भूमिका थी। अभियोग में रंजीत गुप्ता और रूपेश अग्रवाल, एक अक्षय ऊर्जा कंपनी के पूर्व अधिकारी, जिनकी प्रतिभूतियों का कारोबार न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (अमेरिकी जारीकर्ता) में हुआ था, तथा सिरिल कैबनेस, सौरभ अग्रवाल और दीपक मल्होत्रा, जो एक कनाडाई संस्थागत निवेशक के पूर्व कर्मचारी थे, पर भी कथित रिश्वतखोरी योजना के संबंध में विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम का उल्लंघन करने की साजिश का आरोप लगाया गया है।

20 फीसदी तक गिरे अडानी स्टॉक्स

सुबह भारतीय शेयर बाजार के खुलते ही अडानी समूह के शेयरों में तेज गिरावट आ गई। अडानी एनर्जी सोल्युशंस और अडानी एंटरप्राइजेज का स्टॉक 20 फीसदी तक जा गिरा। अडानी पोर्ट्स में 15 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी में 18.31 फीसदी, अडानी पावर में 11.54 फीसदी, अडानी विल्मर में 10 फीसदी, अंबुजा सीमेंट में 1084 फीसदी, एडानी टोटाल गैस में 13.37 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।

अडानी गिरफ्तार हों, पीएम मोदी हर बार बचाते हैं : राहुल

अमेरिका में रिश्वत कांड को लेकर विवादों में घिरे गौतम को लेकर राहुल ने कहा कि अमेरिका की एजेंसी ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ा है, लेकिन भारत में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है. उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अडानी से सांठगांठ का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि हम चुप नहीं बैठेंगे, इस मुद्दे को संसद में भी उठाएंगे, हम ये भी जानते हैं कि बीजेपी सरकार अडानी को बचाएगी, अमेरिकी जांच एजेंसी ने कहा है कि अडानी ने 2 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया है, इसके बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है, अडानी अभी जेल के बाहर क्यों हैं, अडानी की गिरफ्तारी होनी चाहिए।

आरोपों की जेपीसी से जांच करवाए : जयराम

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा कि इससे विभिन्न कथित घोटालों की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की कांग्रेस की मांग सही साबित हुई है। एक्स पर एक पोस्ट में, जयराम ने कहा, अमेरिका के एसईसी द्वारा अडानी और अन्य पर अभियोग लगाया जाना, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जनवरी 2023 से विभिन्न मोदानी घोटालों की संयुक्त संसदीय समिति द्वारा जांच की मांग को सही साबित करता है। कांग्रेस ने अपनी हम अडानी के हैं श्रृंखला में इन घोटालों के विभिन्न आयामों और पीएम और उनके पसंदीदा व्यवसायी के बीच मौजूद अंतरंग सांठगांठ को सामने लाते हुए सौ सवाल पूछे थे। ये सवाल अनुत्तरित रह गए हैं।

प्रतिक्रिया व्यक्त करने से पहले पढऩा हमेशा अच्छा होता है : मालवीय

भाजपा नेता अमित मालवीय ने गुरुवार को कहा कि संसद सत्र और डोनाल्ड ट्रम्प के आसन्न राष्ट्रपति पद से ठीक पहले रिपोर्ट का समय कई सवाल उठाता है। जयराम रमेश द्वारा मामले की जेपीसी जांच की मांग के बाद मालवीय ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया। जयराम रमेश के दावों पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता ने लिखा कि किसी की प्रतिक्रिया व्यक्त करने से पहले पढऩा हमेशा अच्छा होता है। आपके द्वारा उद्धृत दस्तावेज़ कहता है, अभियोग में आरोप आरोप हैं और प्रतिवादियों को तब तक निर्दोष माना जाता है जब तक कि वे दोषी साबित न हो जाएं। अमित मालवीय ने लिखा कि यहां बताए गए सभी राज्य उस दौरान विपक्ष शासित थे। इसलिए, उपदेश देने से पहले, कांग्रेस और उसके सहयोगियों द्वारा ली गई रिश्वत पर जवाब दें।

निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूरों पर गिरी दीवार, कई दबे

क्षेत्रीय लोगों की मदद से पीडि़तों को पहुंचाया गया अस्पताल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के जोन 6 में अनियोजित विकास इतने चरम पर पहुंच चुका है कि अब तो मजदूरों की जान पर बन आयी है मगर जिम्मेदारों के रूह तक नहीं कांप रही बता दें तंज गलियों में बना रहे गगनचुंबी इमारतें न केवल राजधानी की सूरत हाल बदल कर रही है बल्कि लोगों को मौत के आगोश तक लेकर जा रही है।
हाल ही में चारबाग में विराट होटल कांड , लेवाना होटल कांड जैसे कई हादसे हुए मगर जिम्मेदारों की आंखें अभी तक नहीं खुली आज ही राजेंद्र नगर में अवैध निर्माण करने के दौरान कुछ मजदूर निर्माण तले दब गए हालांकि इलाकाई लोगों की तत्परता से दबे हुए मजदूरों को निकाल कर अस्पताल तो पहुंचा दिया गया मगर सवाल लगातार प्राधिकरण के जोन 6 में तैनात जिम्मेदार अफसरों पर खड़ा हो रहा है कि आखिर जो अफसर घरों को सील कर अपनी पीठ थप थपा रहे हैं उन्हें गगनचुंबी मारते हैं क्यों नहीं दिख रही जो लोगों को मौत की आगोश में ले जा रहीं हैं मीडिया सूत्रों के अनुसार जोन 6 में हाल ही में हुए एक ध्वस्तीकरण को लेकर मंडला आयुक्त ने जोनल से स्पष्टीकरण तक मांगा है मगर साहब तहसीलदार पद पर तैनात होकर भी बड़ी जिम्मेदारियां को जिम्मेदारी से निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं अब देखना होगा कि पूरे मामले पर जोनल और संबंधित अभियंताओं पर कब विभागीय चाबुक चलेगा।

अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा

बस-ट्रक की टक्कर में 5 की मौत, पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अलीगढ़। यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बस और ट्रक के बीच टक्कर होने से पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। ये दर्दनाक हादसा अलीगढ़ के पास हुआ है, पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। ये हादसा बुधवार और गुरुवार रात के दरम्यानी, जिले के टप्पल इलाके के पास हुआ है।
एक घायल ने संवाददाताओं को बताया कि निजी बस दिल्ली के कश्मीरी गेट से पूर्वी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जा रही थी। टक्कर मारने वाले ट्रक में कांच का सामान लदा हुआ था। हादसे के बाद सडक़ पर दोनों तरफ से वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी, जिसके चलते जाम की स्थिति बन गई। बस के यात्रियों की मानें तो बस का चालक नशे में था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा होने के बाद चीख पुकार मच गई थी। लोग जहां तहां फंसे हुए थे, किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

पांच माह के बच्चे की भी मौत

यह हादसा इतना भीषण था कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकलवाया। पुलिस ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक महिला और पांच माह का बच्चा भी शामिल है, बस अयोध्या से दिल्ली होते हुए आजमगढ़ जा रही थी, मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

कोलकाता से पटना जा रही बस हजारीबाग में पलटी, 7 की मौत

रांची। झारखंड के हजारीबाग के बरक_ा के गोरहर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुए दर्दनाक बस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। साथ ही इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है, सडक़ पर सिक्स लेन निर्माण का कार्य हो रहा है और इस वजह से सडक़ को काट कर छोड़ दिया गया है, ऐसे में बस बरक_ा रोड पर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। यह हादसा थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हुआ है, लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के गांव के लोग एकत्रित हुए और गोरहन थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। बस बिहार से पटना जा रही थी। घायलों को निकालने में पूर्व विधायक जानकी यादव ने मदद की और उनकी टीम भी मौके पर पहुंची, सभी घायलों की प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था कराई गई है, मौके पर बरक_ा का सीओ, पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे, घायलों को एंबुलेंस से प्राथमिक चिकित्सा के बाद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

माननीय बनाने में ‘डीएम’ की भूमिका अहम

यूपी उपचुनाव : दलित व मुस्लिम वोटों पर रही नजर, लड़ाई से बाहर दिखी बसपा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी के उपचुनाव में कमोबेश सभी जगह बसपा मुख्य लड़ाई से गायब दिखी। इससे भाजपा और सपा सीधी लड़ाई में आ गए। कई सीटों पर दलित मतदाता बंटे हुए दिखाई दिए, जिसने गुणा-भाग को थोड़ा मुश्किल बना दिया। जिसके पक्ष में दलित मतदाता ज्यादा गए, परिणाम उसी के पक्ष में रहेगा।
कुंदरकी में भाजपा मुस्लिम मतों में सेंध लगाते हुए दिखी, जिसे काफी चौंकाने वाला माना जा रहा है। सीसामऊ में सपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर होने को अनुमान है। यहां के कुल 48 मतदान केंद्रों में से आधे से ज्यादा में बसपा और किसी में भी निर्दलीय प्रत्याशी का बस्ता नहीं दिखा। कटेहरी उपचुनाव में मतदान से पहले की स्थिति कुछ और थी। तब मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा था। संभावना थी कि बसपा प्रत्याशी अमित वर्मा अपने सजातीय मतों में सेंधमारी कर सपा को तगड़ी चोट देंगे, लेकिन मतदान के दौरान ऐसा प्रतीत नहीं हुआ। अंत में भाजपा के धर्मराज निषाद और सपा की शोभावती वर्मा के बीच ही सीधा मुकाबला दिखा। अलबत्ता, बसपा का प्रदर्शन कमल व साइकिल का संतुलन बिगाड़ सकता है। राजनीतिक जानकारों के अनुसार बसपा ने अपने पारंपरिक वोटों के साथ ही जातिगत समीकरण को साधा तो सपा का गणित बिगड़ सकता है।

मीरापुर में एक साथ नहीं दिखे मुस्लिम-दलित

मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव में मतदान के बाद सियासी कयासबाजियों का दौर शुरू हो गया है। मुकाबला रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल और सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना के बीच सिमटता हुआ नजर आया। बसपा और आसपा प्रत्याशियों के बीच तीसरे नंबर की लड़ाई दिखी। मुस्लिम मतों की अधिकता वाले गांव के मत प्रतिशत से नतीजे तय होने के आसार बन गए हैं। अति पिछड़ा वर्ग और जाट मतों की अधिकता वाले गांव में रालोद प्रत्याशी के पक्ष में रुझान नजर आया। भोकरहेड़ी, करहेड़ा, बेलड़ा समेत अन्य गांवों में रालोद प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं की लामबंदी दिखी। मुस्लिम मतों की अधिवक्ता वाले ककरौली, सीकरी, मीरापुर, जटवाड़ा, जौली में सुबह मुस्लिम मतदाता सपा, बसपा और आसपा के बीच बंटते नजर आए। ककरौली में पथराव के बाद मुस्लिम मतों की लामबंदी सपा प्रत्याशी के समर्थन में अधिक दिखी। मीरापुर में अनुसूचित जाति के मतदाताओं में बिखराव नजर आया। युवाओं ने आसपा को तरजीह दी, जबकि अन्य मतदाताओं की पहली पसंद बसपा नजर आई। भाजपा-रालोद गठबंधन के हिस्से में भी दलित मतदाता आए। सपा यहां पर दलित-मुस्लिम फार्मूला बनाने में कामयाब होती नजर नहीं आई। गुर्जरों के मतों के बंटवारे पर भी सबकी निगाह बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button