‘एमवीए की ही बनेगी सरकार’

बीजेपी ने चुनाव में लगाया पूंजीपतियों का पैसा

  • राउत बोले- नतीजों के बाद महाराष्ट्र के नये सीएम पर होगी चर्चा
  • बिटकॉइन का मामला फर्जी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल के आकंड़ों ने सबको चौंका दिया है। अलग-अलग सर्वे एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल के नतीजे घोषित किए हैं, ज्यादातर एग्जिट पोल महायुति की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं और महा विकास अघाड़ी की जीत की उम्मीदों पर पानी फिरता दिखा रहे हैं। इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है, उन्होंने कहा कि मैं दावे से कह रहा हूं हम 160 से 165 सीटें जीत रहे हैं, हम और हमारे साथी मिलकर बहुमत का आकंड़ा छू रहे हैं, एमवीए की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री कौन होगा, ये सभी नेता बैठकर तय करेंगे।
वहीं कांग्रेस से नाना पटोले के सीएम का चेहरा होने के दावे पर राउत ने कहा कि अगर ऐसा है तो राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को आगे आकर सीएम का नाम घोषित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एमवीए की पूर्व बहुमत से सरकार बनेगी, जो पांच साल चलेगी। निर्दलीय और छोटी पार्टियों के साथ क्या करना है, चुनाव परिणाम के बाद देखेंगे, आज और कल हमारे पास दो दिन है, हम संभावित परिणामों पर चर्चा करेंगे।
इसके साथ ही शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में गौतम अडानी का पैसा आया है, चुनाव में इस बार 2000 करोड़ से ज्यादा पैसा खर्च हुआ है, महा विकास अघाड़ी को हराने के लिए, राज्य के चुनाव में सारा पैसा अडानी का है, ट्रंप प्रशासन की तरह अडानी की भी जांच करवाई जानी चाहिए, हमारी सरकार बनेगी तो हम अडानी के खिलाफ जांच करेंगे, अडानी के खिलाफ कम से कम 100 एफआईआर दर्ज होगी। राउत ने बिटकॉइन के मामले को फर्जी बताया।

एग्जिट पोल से अलग होगी ग्राउंड रियलिटी : क्रैस्टो

एग्जिट पोल के नतीजों पर महा विकास अघाड़ी में एनसीपी शरद पवार की पार्टी के नेता क्लाइड क्रैस्टो की भी प्रतिक्रिया आई। उन्होंने कहा कि हम सबने देखा हरियाणा में क्या हुआ, एग्जिट पोल के नतीजे कुछ और थे और चुनाव के नतीजे कुछ और, नतीजे के दिन सुबह कुछ और था और दोपहर को कुछ और क्योंकि ग्राउंड रियलिटी अलग होती है, हम जमीन से जुड़े लोग हैं, हम समझते हैं कि क्या हो रहा है, लोगों को 23 नवंबर तक का इंतजार करना चाहिए। वहीं देवेंद्र फडणवीस ने मतदान प्रतिशत बढऩे पर महायुति को फायदा मिलने का दावा किया, जिसपर क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि वोटिंग प्रतिशत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, उनका अनुमान गलत है। उन्हें डिटेल लेने की जरूरत है, लोगों ने वोट किया और तय कर दिया है। अब 23 नवंबर को रिजल्ट का इंतजार करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button