Dharmendra के बाद बीवी Prakash Kaur का हुआ बुरा हाल, रो-रोकर सूजी आंखें। उड़ी रातों की नींद।
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और हिंदी सिनेमा के 'ही-मैन' धर्मेंद्र की सेहत को लेकर इस समय ना सिर्फ देओल परिवार परेशान है, बल्कि पूरा देश और दुनिया भर में मौजूद उनके चाहने वाले उनके ठीक होने के लिए लगातार दुआएं कर रहे हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और हिंदी सिनेमा के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र की सेहत को लेकर इस समय ना सिर्फ देओल परिवार परेशान है, बल्कि पूरा देश और दुनिया भर में मौजूद उनके चाहने वाले उनके ठीक होने के लिए लगातार दुआएं कर रहे हैं।
89 साल की उम्र में सांस की दिक्कत और उम्र संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे वेटेरन एक्टर ‘ब्रीच कैंडी अस्पताल’ से डिस्चार्ज होने के बाद अब घर पर ही अपना इलाज करवा रहे हैं। उनकी देखभाल के लिए बेस्ट डॉक्टर्स की टीम और पूरा परिवार पल-पल मौजूद है..ताकि वो जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं। वहीं, इसी बीच, अब उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर को लेकर एक चिंता भरी खबर सामने आ रही है। आखिर, ऐसी जानकारी जो मिली है कि, सनी और बॉबी देओल की मां की हालत खराब हो रही है। धर्मेंद्र को इस हाल में देख वो भी अपने होश-हवास खो बैठी हैं।
दरअसल, बताया जा रहा है कि, धर्मेंद्र की हालत देख प्रकाश कौर पल-पल तड़प रही हैं। वो दिन-रात सिर्फ और सिर्फ एक ही दुआ ऊपरवाले से कर रही हैं कि, एक्टर जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। उन्हें धर्मेंद्र की चिंता सता रही है। उन्हें यूं बिस्तर पर लेटे देख प्रकाश अंदर से बुरी तरह टूट गई हैं। उनकी रातों की नींद उड़ गई है और उनका चैन भी खो गया है। इस मुश्किल समय में सनी और बॉबी ना सिर्फ पिता की सेहत का ख्याल रख रहे हैं..बल्कि, अपनी मां को भी हौंसला दे रहे हैं। प्रकाश कौर की लाइमलाइट से दूर रहने वाली दोनों बेटियां- अजेता-विजेता भी उनका सहारा बनने के लिए विदेश से देश वापस लौटी हैं।
वहीं, प्रकाश कौर का इमोशनल ब्रेकडाउन हाल ही में, एक बेहद निजी वीडियो में भी देखने को मिला। इस वीडियो को हॉस्पिटल के एक शख्स ने ही ऑनलाइन लीक कर दिया था। इस वीडियो में, देखने को मिला था कि, धर्मेंद्र हॉस्पिटल के बेड पर बेहद गंभीर हालत में लेटे हुए थे और उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल अपनी मां को संभाल रहे थे। क्योंकि, पति की हालत देख प्रकाश कौर फूट-फूट कर रो रही थीं।
इस भावुक कर देने वाले पल में, धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर बेबस होकर रोती हुई दिखाई दे रही थीं, जिससे परिवार कितना परेशान है यह साफ नजर आ रहा था। प्रकाश ये भी कहती दिखीं- ‘एक बार उठ जाओ मेरी तरफ देखो, हाय रब्बा जल्दी ठीक हो जाओ। आपके बिना मैं क्या करूंगी? रब्बा बहुत गलत किया तूने। जल्दी ठीक कर दो। इतना दुःख मत दो।
मां का ऐसा हाल देख सनी देओल उन्हें संभालते दिखे। तो, उनकी बड़ी बेटी भी हौंसला देती दिखीं। वहीं, धर्मेंद्र के पास खड़े बॉबी देओल पिता के पैरों को छूते हुए नजर आये। पीछे, दिग्गज एक्टर के पोते- करण-राजवीर और बाकी सदस्य खड़े हुए नजर आये। धर्मेंद्र और उनके परिवार का ये वीडियो ICU के अंदर चुपके से रिकॉर्ड किया गया था, जिसमें परिवार के भावुक पल थे। अब रिपोर्ट आई है कि, अस्पताल के स्टाफ ने ही इस वीडियो रिकॉर्ड किया था, उसकी जांच की जा रही है।
आपको बता दें क़ि, पति को अस्पताल से घर लाने का बड़ा फैसला प्रकाश कौर ने ही लिया था। प्रकाश कौर की इच्छा के आगे उनके दोनों बेटे- सनी और बॉबी भी कुछ नहीं कर पाए। धर्मेंद्र को घर लाने के लिये वो जिद पर अड़ गईं थीं। वहीं, धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर ये अपडेट है कि, उनकी सेहत में तो सुधार हो रहा है। लेकिन, ज्यादा फायदा होता हुआ अभी नहीं दिख रहा है। धर्मेंद्र की तबीयत जस की तस बनी हुई है। जुहू स्थित घर पर ही उनका इलाज चल रहा है। गुरुवार शाम को डॉक्टर्स की टीम रूटीन चेकअप के लिए आई थी। 89 साल के धर्मेंद्र की तबीयत स्थिर, लेकिन नाजुक बताई जा रही है।
दूसरी तरफ, धर्मेंद्र के पड़ोसियों ने भीड़भाड़ और अशांति की शिकायत की है। इसके लिए पैपराजी और मीडिया की भीड़ पर आरोप लगे। मुंबई पुलिस ने एहतियात बररते हुए दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के घर के बाहर जमा हुए फोटोग्राफर्स और मीडिया की भीड़ को गुरुवार शाम हटा दिया गया था। शिकायत में कहा गया था कि इस इस भीड़ की वजह से कथित तौर पर इलाके में रहने वाले लोगों को असुविधा हो रही है।
वहीं, बात यहां प्रकाश कौर की करें तो, उनकी हालत क़ा इस तरह खराब होना बिलकुल जायज़ है। आखिर, सात दशकों से वो धर्मेद्र के साथ ही जो रही हैं। कम उम्र में ही सिनेमा के ही-मैन से उनकी शादी हो गई थी..जिस वजह से उनका और धरम पाजी का रिश्ता इतना पुराना और मजबूत है।
बता दें कि, प्रकाश कौर एक ऐसा नाम हैं..जो फ़िल्मी पर्दे से दूर होते हुए भी हमेशा से लाइमलाइट का हिस्सा रहा है। उन्हें सुपरस्टार धर्मेंद्र की पहली पत्नी के रूप में जाना जाता है। हालांकि,वो कभी भी फ़िल्मी दुनिया का हिस्सानहीं रहीं, न ही उन्होंने कभी मीडिया में चर्चा बटोरी। फिर भी हिंदी सिनेमा के इतिहास में उनका नाम हमेशा खबरों में रहा।
आपको बताएं कि, प्रकाश कौर का जन्म एक आम पंजाबी सिख परिवार में हुआ था। शादी से पहले की उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है। हालांकि, वो उस दौर की महिला रही हैं..जब परिवार और समाज की परंपराओं का खास महत्व था। संस्कार, सादगी और परिवार के प्रति प्यार..प्रकाश के रग-रग में है।
वहीं, प्रकाश कौर और धर्मेंद्र की शादी तब हुई..जब एक्टर ने अपनी फिल्मी जर्नी शुरू भी नहीं की थी। साल 1954 में दोनों की शादी हुई थी। ये एक अरेंज मैरिज थी, जैसा कि उस समय आम तौर पर हुआ भी करता था। धर्मेंद्र उस समय एक जवां गबरू थे, जिनमें फिल्मों का जुनून तो था, लेकिन न कोई फेम थी न पैसे।
शादी के बाद स्ट्रगल करते हुए धर्मेंद्र मुंबई आए और धीरे-धीरे अपनी एक्टिंग और शानदार काम से हिन्दी सिनेमा में एक बड़ा नाम बन गए। इस पूरी जर्नी में प्रकाश कौर ने परिवार और बच्चों की ज़िम्मेदारियां निभाई। प्रकाश कौर और धर्मेंद्र के चार बच्चे हुए—दो बेटे- सनी देओल(असली नाम अजय सिंह देओल) और बॉबी देओल (असली नाम विजय सिंह देओल)।
दो बेटियां- अजीता देओल और विजेता देओल। प्रकाश-धर्मेंद्र की बेटियों ने हमेशा मीडिया से दूरी बनाये रखी और लाइमलाइट से दूर रहकर जीना पसंद किया। तो, एक मां के रूप में प्रकाश कौर ने अपने बच्चों की परवरिश में अहम भूमिका निभाई। यह बात उनके बेटे सनी और बॉबी कई बार पब्लिक्ली कह चुके हैं कि उनकी मां के संस्कारों ने उन्हें जमीन से जुड़े रहने की सीख दी।
वहीं, धर्मेंद्र की पॉपुलैरिटी के साथ ही उनकी पर्सनललाइफ में भी लोगों का इंटरेस्ट जागने लगा। इस बीच धर्मेंद्र की दिलचस्पी उनकी फिल्म ‘शोले’ की को-एक्ट्रेस हेमा मालिनी के साथ बढ़ने लगी और जल्द ही ये रोमांस में भी बदल गई। धर्मेंद्र ने साल 1980 में हेमामालिनी से शादी कर ली। हालांकि इस समय में भी प्रकाश कौर उनके साथ खड़ी रहीं और कई इंटरव्यू में ये बयान दिया कि धर्मेंद्र की खुशी में ही उनकी खुशी है। 1981 में एक इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने अपने पति का बचाव करते हुए कहा कि ”कोई भी पुरुष हेमा जैसी महिला की ओर आकर्षित हो सकता है”।
बता दें कि, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी और लव स्टोरी हमेशा से चर्चा का विषय रही है। धर्मेंद्र ने जब हेमा मालिनी से शादी की, तो उनके पहले परिवार पर इसका असर खूब पड़ा। प्रकाश तो पति के फैसले पर भी उनके साथ रहीं..लेकिन, सनी-बॉबी हेमा को दूसरी मां के रूप में स्वीकार नहीं कर पाए। पिता के इस फैसले से दोनों खूब आहत हुए थे। परिवार के बीच काफी तनाव रहा और दोनों घरों के रिश्ते लंबे समय तक ठंडे पड़े रहे। लेकिन वक्त के साथ सब कुछ बदल गया। धीरे-धीरे सनी और बॉबी ने अपने पिता के फैसले को समझा और रिश्तों में आई दीवारें कम होने लगीं। आज दोनों भाई हेमा मालिनी से अच्छे संबंध बनाए रखते हैं। वे उनसे मिलने उनके घर भी जाते हैं, हालांकि हेमा इन पलों को पब्लिक्ली शेयर नहीं करतीं। दिलचस्प बात तो यह भी है कि हेमा और उनके सौतेले बेटे सनी देओल की उम्र में केवल 9 साल का अंतर है, जबकि बॉबी उनसे पूरे 21 साल छोटे हैं।
वहीं, प्रकाश कौर की ज़िंदगी सादगी भरी रही है। उन्होंने एक धार्मिक और संस्कारी environment में रहकर अपने बच्चों को आगे बढ़ाने में हमेशा साथ दिया। सनी देओल की फिल्मों में सफलता के पीछे भी उनकी प्रेरणा को क्रेडिट दिया जाता है। जहां धर्मेंद्र और उनके बच्चे बॉलीवुड में एक्टिव रहे, वहीं प्रकाश कौर ने हमेशा कैमरे और सेलिब्रिटी लाइमलाइट से दूरी बनाए रखी। वे कभी किसी फिल्मी इवेंट, अवॉर्ड शो या मीडिया इंटरव्यू में नहीं दिखीं। उनके लिए परिवार, बच्चों का फ्यूचर और निजी गरिमा ही प्रायोरिटी थी। आज भी वे पब्लिक लाइमलाइट से दूर रहकर अपने परिवार और बच्चों में वक़्त बिताती हैं।


