ज्योति मल्होत्रा के बाद यूट्यूबर नवांकुर चौधरी भी आए सुर्खियों में, सोशल मीडिया पर लगे आरोपों पर दी सफाई

नवांकुर चौधरी ने अपने बयान में कहा, “मैं अपनी सरकारी एजेंसी का पूरी तरह से सहयोग करने को तैयार हूं। मेरे खिलाफ अब तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है, न ही किसी एजेंसी ने मेरे परिवार से संपर्क किया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बाद अब यूट्यूबर नवांकुर चौधरी भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन पर भी विभिन्न आरोप लगाए जा रहे हैं, जिन पर उन्होंने इंस्टाग्राम के माध्यम से अपनी सफाई पेश की है।

नवांकुर चौधरी ने अपने बयान में कहा, “मैं अपनी सरकारी एजेंसी का पूरी तरह से सहयोग करने को तैयार हूं। मेरे खिलाफ अब तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है, न ही किसी एजेंसी ने मेरे परिवार से संपर्क किया है। मैं सभी जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हूं।” उन्होंने अपने बयान में इस बात पर जोर दिया कि वे कानून का सम्मान करते हैं और सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से परेशान हैं। इससे पहले ज्योति मल्होत्रा को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद डिजिटल क्रिएटर्स पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल, नवांकुर चौधरी के खिलाफ किसी आधिकारिक एजेंसी द्वारा कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।

नवांकुर चौधरी ने कहा, “मेरी फैमिली डिफेंस में रह चुकी है. मेरे पिता भारतीय सेना में रह चुके हैं. मेरे दादा भारतीय वायुसेना में रह चुके हैं. मैं पाकिस्तान सिर्फ एक बार गया हूं. मैं अब तक114 देश का टूर कर चुका हूं. पहले मेरे घर में लगा भारत का नक्शा. मेरे घर में लगा नक्शा पूरी तरह से सही है. पाकिस्तान को जितने भी देश हथियार सप्लाई कर रहे हैं, उन सबको बॉयकाट करो.”

नवांकुर चौधरी ने कहा कि ज्योति मेरी फैन है. उसने खुद ही अपने वीडियो में कहा है. मैं उनको नहीं जानता हूं. उस दिन के पहले से मैं ज्योति को कभी नहीं जानता था और न ही कभी मिला, जितने भी Youtuber पाकिस्तान गए थे, उन सबको पाकिस्तान एंबेसी बुलाती है. मैं अकेला नहीं था, जिसे इनवाइट किया था. मैंने अपने हनीमून के वीडियो डिलीट किए हैं. बाकी सारी वीडियो जैसे का वैसा है.

Related Articles

Back to top button