अगर जनता कहेगी तो राजनीति से ले लूंगा संन्यास: अफजाल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गाजीपुर। बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह क्या करेंगे, यह जनता तय करेगी। अगर जनता कहेगी तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
हालांकि, उनमें एक और चुनाव लडऩे का माद्दा बाकी है। अंसारी ने कहा कि सबसे ज्यादा बुलडोजर का इस्तेमाल गाजीपुर में किया गया था। बुलडोजर की नीति का जवाब गाजीपुर की जनता ने 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान दे दिया था। बीजेपी गाजीपुर की एक भी विधानसभा सीट जीतने में कामयाब नहीं हुई थी। 2024 के लोकसभा चुनाव के संबंध में अफजाल अंसारी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में चंदौली, बलिया, सलेमपुर भदोही आदि सीट भी बीजेपी बचा लेती है तो यह एक बड़ी बात कही जाएगी। अफजाल अंसारी ने बताया कि 2019 का चुनाव उन्होंने सपा-बसपा के गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था। अंसारी ने कहा कि उनके लिए जनता की राय बेहद महत्वपूर्ण है। अगर जनता कहेगी कि अफजाल अंसारी की स्थान पर किसी और को चुनाव लड़ाया जाए तो वह खुशी-खुशी राजनीति से रिटायर होने को तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button