नेताओं से बात करके आगे की रणनीति बनेगी: अजय राय

  • सपा के फैसले के बाद कांग्रेस में बढ़ी हलचल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की ओर से लोकसभा उम्मीदवार उतारने से कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है। प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी में पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई, जिसमें ज्यादातर नेताओं ने सपा के कदम की आलोचना की और ज्यादा से ज्यादा सीट पर पार्टी उम्मीदवार उतारने की वकालत की।
इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के बाद अगला कदम उठाया जाएगा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि यह तय हुआ था कि दोनों पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की नाम की सूची समन्वय समिति की बैठक में रखी जाएगी। इसके बाद घोषणा होगी। लेकिन समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर एक तरफा चाल चली है। सूत्रों का कहना है कि बैठक में तय किया गया कि बुधवार को पूरी स्थिति से शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा। वहां से मिले निर्देश के आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

Related Articles

Back to top button