अजित ने फेंकी फिर सियासी गुगली, घबराई भाजपा
विलासराव सबसे अच्छे सीएम का बयान दे बढ़ा दी टेंशन, डिप्टी सीएम ने महायुति की जीत का किया दावा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने महायुति की जीत का दावा किया है पर अपने बयानों से वह भाजपा को परेशान भी कर रहे हैं। जहां वह यूपी के सीएम योगी के बंंटोंगे तो कटोगे को गलत ठहरा चुके है वहीं राज्य के दो बार मुख्यमंत्री बने विलासराव देशमुख की तारीफ करके सभी को चौंका दिया।
अजित पवार ने कहा कि विलासराव सबसे अच्छे सीएम थे, उन्होंने गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए रणनीति विकसित की थी। अजित पवार का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब राज्य में चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है। अजित पवार ने अपने पुराने बयान से यू टर्न लिया। उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि 2019 में नई दिल्ली में एक बैठक हुई थी जिसमें गौतम अडानी, प्रफुल्ल पटेल, गृह मंत्री अमित शाह, शरद पवार, देवेंद्र फडणवीस और आप शामिल हुए थे। पवार ने कहा कि बैठक हुई थी, लेकिन अडानी इसमें शामिल नहीं हुए। अजित पवार के बयान के बाद शरद पवार ने अडानी की उपस्थिति की पुष्टि की थी।
राज्य स्तर पर एक पार्टी की सरकार की कोई संभावना नहीं
राष्ट्रीय स्तर या राज्य स्तर पर एक पार्टी की सरकार की कोई संभावना नहीं है। अजित पवार ने कहा कि नतीजे आने के बाद महायुति विधायक दल की बैठक में सीएम का फैसला होगा। विलासराव देशमुख का परिवार कांग्रेस में है। उनके बेटे रितेश देशमुख ने पिछले दिनों प्रचार के लिए लातूर पहुंचे थे।
मेरा फोकस चुनावों पर है
अजित पवार ने कहा कि मेरा पूरा ध्यान विधानसभा चुनावों पर है। विधानसभा चुनावों का नतीजा क्या होगा? महायुति एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है। इसे 175 का आंकड़ा पार करना मुश्किल नहीं होना चाहिए। पवार ने कहा कि वह पारिवारिक मामलों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। अजित पवार ने हम लाडली बहन और अन्य योजनाओं को अक्षरश: लागू करेंगे। हमने सभी योजनाओं के लिए 76,000 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया है। हमारा कुल बजट परिव्यय 6.5 लाख करोड़ रुपये है, जबकि वेतन, पेंशन और ऋ ण पर ब्याज पर व्यय 3.5 लाख करोड़ रुपये है। अजित पवार ने कहा कि महायुति द्वारा घोषित योजनाओं के लिए सरकार के पास पर्याप्त धन है लेकिन एमवीए के लिए अपने द्वारा दी गई पांच गारंटियों को लागू करना संभव नहीं होगा क्योंकि गारंटियों की कुल लागत 3.5 लाख करोड़ रुपये होगी। हमने अपना राजस्व जुटाने के लिए कमर कस ली है और जीएसटी जुटाने, पंजीकरण पर स्टांप शुल्क और शराब उत्पादों पर उत्पाद शुल्क बढ़ाएंगे।
महाराष्ट्र और केंद्र सरकार को अस्थिर करना चाहता है विपक्ष: देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि मतदाताओं का ध्रुवीकरण करके भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार दोनों को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने लडक़ी बहिन योजना जैसी महायुति सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की समावेशी प्रकृति पर जोर दिया और कहा कि वे धर्म की परवाह किए बिना सभी समुदायों को पूरा करती हैं। वीडियो में की गई कथित अपील का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, कुछ लोग चुनाव के दौरान धर्म के आधार पर मतदाताओं के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लडक़ी बहिन योजना जैसी पहल एमवीए द्वारा कथित रूप से अपनाए गए विभाजनकारी एजेंडे के विपरीत, केवल एक विशेष धर्म की नहीं, बल्कि सभी महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई है। विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए, फडणवीस ने कांग्रेस, शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर तुष्टिकरण की राजनीति में लिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि उनकी रणनीतियाँ मतदाताओं का धुवीकरण करने के लिए बनाई गई थीं, जो कि समान विकास के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता के विपरीत थी। फडणवीस ने कथित तौर पर उलेमा काउंसिल द्वारा एमवीए को सौंपे गए 17-सूत्रीय चार्टर पर भी ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कुछ मांगों को खतरनाक बताया, जिसमें मुसलमानों के लिए प्रस्तावित 10 प्रतिशत आरक्षण और 2012 और 2024 के बीच दंगों में शामिल मुस्लिम युवाओं के खिलाफ मामले वापस लेना शामिल है।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर बड़ा एक्शन सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में पांच हुए ढेर
दोनों तरफ से रुक-रुक कर हो रही है गोलीबारी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ की खबर सामने आई है। राज्य के नारायाणपुर जिले के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित इलाके अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों और नसक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया गया है। खबर है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है। दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। मुठभेड़ के बाद जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। जानकारी के अनुसार अभी तक से सर्च अभियान में पुलिस के हाथ एक स्वचालित राइफल लगी है। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है। अभी तक की जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में पुलिस के भी दो जवान घायल हुए हैं। दोनों घायल जवानों को मुठभेड़ की जगह से सुरक्षित निकालने के लिए बचाव अभियान की शुरूआत की जा चुकी है। दोनों पक्षों में मुठभेड़ जारी है और रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है।
तेजपात का पत्ता हर किसी को रास नहीं आता: आदित्य
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर बरसे सपा सांसद
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा मुस्लिम मतदाताओं को बिरयानी में तेज पत्ते की तरह इस्तेमाल करती है। इस पर समाजवादी के सांसद आदित्य यादव ने कहा कि तेजपात का पत्ता हर किसी को रास नहीं आता है ज्यादा हो जाये तो रेसिपी गड़बड़ हो जाती है और पेट भी खराब हो जाता है।
सपा सांसद ने आगे कहा कि, भाजपा कभी मुसलमानों का साथ दे ही नहीं सकती, जैसे नेता जी मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने मुसलमानों का सहयोग किया था. अगर भाजपा ऐसे एक घंटे के लिए भी सहयोग दे दे तो मैं समझूंगा बहुत बड़ी बात होगी। लेकिन ऐसे दिली तौर पर भाजपा कभी मुसलमानों का साथ नहीं दे सकती।
भाजपा चुनाव के समय मे सिर्फ मुसलमानों का इस्तेमाल करना चाहती है, भाजपा वाले अगर मुसलमानों के हितैषी हैं तो बतायें की वह विधानसभा और लोकसभा मे कितने मुसलमानों का प्रतिनिधित्व करा रहे हैं. कितने मुसलमान नेताओं को उन्होंने मंत्री बनाकर यह प्रयास किया कि मुस्लिम समाज का हम भला कर सकें।
सपा सांसद ने कहा कि, आज कुंदरकी में जब चुनाव हो रहा है जहां मुस्लिम बहुल संख्या में हैं तो वो लोग जो कभी कपड़ो के पहनावे से पहचान लेने की बात करते थे। आज वही लोग वही पहनावा पहन कर घूम रहे है, ये समय बता रहा है कि हार का कितना डर उन्हें सता रहा है. मुसलमानों को ये लोग हमेशा इंगित करते रहे हैं।
भाजपा चुनाव हार रही है
भाजपा चुनाव हार रही है इसलिए वह ऐसे बयान दे रहे हैं। सपा सांसद ने कहा कि कुंदरकी में लोगों का समर्थन हमेशा समाजवादी पार्टी के साथ रहा है और यहां से समाजवादी पार्टी लगातार जीतती रही इस बार भी यहां पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रिजवान भारी मतों से जीत हासिल करेंग।
दूल्हा-दुल्हन समेत सात की सडक़ हादसे में मौत
हादसे का शनिवार : तेज रफ्तार कार ने थ्री व्हीलर को पीछे से मारी टक्कर
हादसे में जान गंवाने वाले सभी झारखंड में शादी कर वापस आ रहे थे अपने गांव तिबड़ी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बिजनौर। बिजनौर के धामपुर क्षेत्र में शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण सडक़ हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। यह हादसा धामपुर के देहरादून नैनीताल नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार द्वारा थ्री व्हीलर को पीछे से टक्कर मारने के कारण हुआ। हादसे में थ्री व्हीलर के चालक सहित सात लोगों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले सभी झारखंड में शादी कर वापस अपने गांव तिबड़ी आ रहे थे।
जानकारी के अनुसार, एक ही परिवार के 6 लोग झारखंड से शादी करने के बाद अपने गांव धामपुर तिबड़ी आ रहे थे। यह शादी विशाल नाम के युवक की थी। ये लोग ट्रेन से मुरादाबाद आए और फिर एक थ्री व्हीलर कर अर्धरात्रि के बाद गांव जा रहे थे। जब वह धामपुर नगीना मार्ग पर फायर स्टेशन के पास पहुंचे तो पीछे से क्रेटा कार ने टक्कर मार दी। इन सभी 6 लोगों की उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मृतकों में खुर्शीद 65, उनका बेटा विशाल 25, पुत्रवधू खुशी 22 के अलावा मुमताज पत्नी रूबी और पुत्री 10 वर्षीय बुशरा भी शामिल हैं।परिवार के 6 लोगों के अलावा थ्री व्हीलर चालक की भी इलाज के लिए बिजनौर ले जाते हुए मौत हो गई। हादसे में घायल क्रेटा सवार शेरकोट निवासी सोहेल अल्वी व अमन को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। एसपी अभिषेक झा ने दुर्घटना की जानकारी देते हुए कहा, थाना धामपुर क्षेत्र में तडक़े सुबह यह जानकारी प्राप्त हुई कि एक क्रेटा गाड़ी और एक ऑटो के बीच टक्कर हुई है।
क्रेटा किसी अन्य वाहन को ओवरटेक कर रही थी और उसने अचानक अपना प्लेन चेंज किया और तेज स्पीड के साथ ऑटो को टक्कर मारी। ऑटो में सवार सात व्यक्ति थाना धामपुर क्षेत्र के ही रहने वाले हैं और मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से लौट रहे थे। उनमें से छह व्यक्तियों की उसी समय मृत्यु हो गई थी और ऑटो चालक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। लोगों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और सभी शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और परिजनों को यथासंभव सहायता प्रदान की जा रही है।