अखिलेश ने CM योगी पर बोला हमला, कहा- ‘एनकाउंटर करने वालों का काउंटडाउन शुरू’
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजनीति में सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘एनकाउंटर करने वालों का काउंटडाउन शुरू हो गया है। अब वो ज्यादा दिन सरकार में नहीं रहेंगे।’ अखिलेश ने कहा कि संत समाज के बीच झगड़े करवाये जा रहे हैं। जो खुद से बड़ा किसी और को नहीं मानते, वो कैसे योगी’ हैं? जो जितना बड़ा संत होता है वो उतना ही कम बोलता है वो जनकल्याण के लिए ही बोलता है इसलिए उसके वचन प्रवचन कहलाते हैं। यहां तो सब उल्टा ही हो रहा है।
सपा मुखिया ने आगे कहा कि जिस तरह की भाषा इस्तेमाल में लाई जा रही है। उनकी योग्यता के बारे में आपको और हम सबको जानना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति वस्त्र से नहीं, वचन से योगी होता है। जो जितना बड़ा ज्ञानी होता है वो उतना ही चुप रहता है। इसलिए हमारे यहां मौनी और मुनि की परंपरा रही है। लेकिन कलयुग में सब उल्टा हो रहा है। मृदुभाषी आजकल वाचाल हो गये हैं। कटुवाची बन गये हैं। परोपकारी लोग अत्याचार का काम कर रहे हैं।
आपको बता दें कि अखिलेश ने बिना CMयोगी का बिना नाम लिये कहा कि जिनका काम सरकार चलाना है, उनका ध्यान बुलडोजर चलाने मे है। विकास का प्रतीक विनाश का प्रतीक बन गया है।अखिलेश ने कहा कि एनकाउंटर वाली सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई हैं, इसकी शुरुआत UP उपचुनाव से हो जाएगी। ये लोग अधिकारियों के दम पर चुनाव जीतना चाहते हैं लेकिन जनता ही इनके खिलाफ है।