महाकुंभ 2025 के दौरान UP के 7 टोल प्लाजा होंगे टैक्स फ्री
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में टोल टैक्स को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। भारत में कोई भी अपनी कार लेकर एक जगह से दूसरी जगह जाता है, तो बीच में टोल टैक्स देना पड़ता है वहां उसे टोल चुकाना होता है। दरअसल, भारत के सभी राज्यों में यह व्यवस्था है। लेकिन अब आप उत्तर प्रदेश में अपनी कार से जा रहे हैं, तो आपको फ्री में सफर करने का मौका मिलेगा।
आपको बता दें कि अगले साल जनवरी में इलाहाबाद में महाकुंभ का आयोजन किया जाना है। महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के साथ साथ श्रध्दालुओं की सुविधाओं का भी पूरा खयाल रखा जाएगा। महाकुंभ में आने वाले श्रध्दालुओं के लिए यह बड़ी खबर है कि उन्हें प्रयागराज के चारों तरफ संचालित हो रहे सात टोल में से किसी भी टोल पर टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इसके लिए NHAI ने तैयारी शुरू कर दी है। यह सुविधा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक दी जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए और उन्हें बिना किसी परेशानी के कुंभ मेले तक यात्रा करने के लिए कई टोल प्लाजाओं पर टोल फ्री करने का ऐलान कर दिया है। यानी जो श्रद्धालु अपने वाहनों से महाकुंभ में आएंगे उन्हें टोल टैक्स नहीं चुकाना होगा। बता दें कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में बने सात टोल पूरी तरह से फ्री होंगे। यह सुविधा 45 दिन तक लोगों को मिलेगी। जिसमें अयोगध्या हाईवे पर मउआइमा टोल, लखनऊ हाईवे पर अंधियारी टोल, कानपुर रोड पर कोखराज टोल, वाराणसी रोड पर हंडिया टोल, मिर्जापुर रोड पर मुंगारी टोल, चित्रकूट हाईवे पर उमापुर टोल और रीवा हाईवे पर गन्ने टोल मेला के दौरान पूरी तरह से मुफ्त होंगे।
महत्वपूर्ण बिंदु
- उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं के वाहनों को महाकुंभ में आने के लिए टोल फ्री कर दिया है।
- लेकिन इस दौरान भारी वाहनों से और कमर्शियल वाहनों टोल टैक्स वसूला जाएगा।
- जिन वाहनों में सरिया, बालू, सीमेंट या किसी तरह का कोई इलेक्ट्रिकल सामान होगा।