अखिलेश ने खेला बड़ा दांव, कहा- 4 जून के बाद BJP का जाना तय!     

 लोकसभा चुनाव को लेकर पुरे देश में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। तमाम राजनीतिक दल एक- दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाते हुए नजर आ रहें हैं। इस बीच समाजवादी के मुखिया अखिलेश यादव अयोध्या के...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव को लेकर पुरे देश में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। तमाम राजनीतिक दल एक- दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाते हुए नजर आ रहें हैं। इस बीच समाजवादी के मुखिया अखिलेश यादव अयोध्या के फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के मिल्कीपुर में पहुंचे हुए थे यहां अखिलेश ने भाजपा पर जमकर बोला है। उन्होंने कहा है कि जनता ने मन बना लिया है बीजेपी को इस बार हटाने का फटाफट। अखिलेश यादव ने राहुल गांधी के अंदाज में बोला कि BJP वालों ने अपने मित्रों को कई सालों से एक-एक करके विदेश भेजने का काम किया था, उद्योगपतियों को विदेश भेजा खटाखट। और यह कहते थे- ना खायेंगे ना खाने देंगे। लेकिन इलेक्टोरल बॉन्ड से इतना डकार लिया कि डकार भी नहीं ले रहे है. अब तो डगाडग-डगाडग डकार भी नहीं आ रही है।

आपको बता दें कि अखिलेश ने आगे बताया कि जब कांग्रेस पार्टी के नेता ने कहा माताओ और बहनों के अकाउंट में पैसा खटाखट पहुंचा देंगे. तो हमारे दिल्ली वाले जो बड़े नेता है कह रहे थे कि 4 जून के बाद हम लोग चले जाएंगे . लेकिन हम उन्हें याद दिलाना चाहते हैं और बताना भी चाहते हैं हम लोग कहीं जाने वाले नहीं है। ऐसे में उन्होंने कहा कि अच्छे दिन तो आए नहीं. लेकिन 4 जून के बाद जब बीजेपी जाएगी तो हम खुशियों के दिन लाने का काम लोग करेंगे।

4 जून के बाद बीजेपी जाएगी: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में जनसभा करने अयोध्या पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक धरती का जो सौहार्द के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है। मैं उस धरती को नमन करता हूं. साथ ही साथ जो शांति का करुणा का भाईचारे का और मिलीजुल संस्कृति का गंगा जमुनी तहजीब का संदेश देती है। इसके साथ ही उन्होंने भी ये भी कहा कि अगर अयोध्या की एक सीमा यहां है और दूसरी उधर दिखाई दे रही है, तो यह लाखों वोटो से नहीं ऐतिहासिक परिणाम आने वाला है।

 

 

Related Articles

Back to top button