नगर निकाय चुनाव को लेकर अखिलेश यादव की नई रणनीति
Akhilesh Yadav's new strategy for municipal elections
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब जल्द ही नगर निकाय चुनाव होने वाले है। 20 दिसंबर के बाद चुनाव का एलान हो सकता है। बता दें 20 तक इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने पर रोक लगाई है। इस बार का मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी के बीच बताया जा रहा है। सपा ने चुनाव के लिए अपनी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। सपा के परंपरागत वोटबैंक से जुड़े लोग आपस में लड़ने की बजाय आपसी सहमति के आधार पर उम्मीदवार तय करेंगे। समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों के साथ अब दलित वोटर्स को भी साधने की कोशिश की है उन्होंने चंद्र शेखर आज़ाद को भी अपने साथ कर लिया है।