अखिलेश की पत्नी डिंपल भी करेंगी चुनाव प्रचार
- समाजवादी पार्टी ने शिवपाल को बनाया स्टार प्रचारक
लखनऊ। यूपी में तीन फेज की वोटिंग हो चुकी है लेकिन अभी चार चरणों में मतदान होना बाकी है। ऐसे में समाजवादी पार्टी चुनावी समीकरण फिट करने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने अब शिवपाल सिंह यादव को अपना स्टार प्रचारक बनाया है। शिवपाल यादव अब बाकी के चरणों में चुनाव प्रचार करेंगे। निर्वाचन आयोग से पास हुई लिस्ट में शिवपाल सिंह यादव का नाम स्टार प्रचारकों में भेजा गया है। समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की एक नई लिस्ट जारी की है, इसमें 30 लोगों को जगह दी गई है। इसमें मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, प्रो.रामगोपाल यादव और डिंपल यादव का नाम भी शामिल है।
बता दें कि स्टार प्रचारकों की लिस्ट में स्वामी प्रसाद मौर्या को भी जगह दी गई है। अब यूपी के चार चरणों में समाजवादी पार्टी के लिए डिंपल और रामगोपाल यादव भी कमान संभालेंगे। इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के 16 जिलों में 59 सीटों पर उतरे 627 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। तीसरे चरण में यादव बेल्ट और बुंदेलखंड के इलाके की सीटों पर हुए मतदान में पिछली बार से कम उत्साह दिखा। चुनाव आयोग के मुताबिक तीसरे दौर की 59 सीटों पर 60.46 फीसदी मतदान रहा जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव में यह आंकड़ा 62.21 फीसदी था।