सारा विपक्ष एक होगा तभी बचेगा संविधान : महबूबा
- लोकसभा चुनाव लडऩे पर अभी सोचा नहीं
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र के स्तंभ लडख़ड़ा रहे हैं। भारत को लोकतंत्र की जननी कहा जाता है और आज उसी लोकतंत्र और संविधान पर हमले हो रहे हैं। यह अच्छे संकेत हैं कि विपक्ष कांग्रेस के साथ जुड़ रहा है। अब लोकतंत्र को बचाने का यही एक उपाय है।
आगे उन्होंने कहा,पहले मुस्लिम समुदाय निशाने पर था, फिर दलित आएंगे और फिर अन्य समुदाय और अंत में यह भाजपा बनाम सभी होंगे। यह अच्छा है कि विपक्ष कांग्रेस के साथ आ रहा है क्योंकि लोकतंत्र को बचाने का यही एकमात्र तरीका है। लोकसभा चुनाव लडऩे के सवाल पर पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कर सकते, अभी कुछ पता नहीं है। क्या गठबंधन में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ेंगी, इस सवाल के जवाब में भी महबूबा ने कहा कि इस बार में अभी कुछ भी नहीं कह सकते, अभी कहना जल्दबाजी होगी। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी राजनीतिक पार्टियों के बीच पीपुल्स डेमोक्रटिक पार्टी (पीडीपी) चीफ महबूबा ने कहा है कि जब तक राज्य में आर्टिकल 370 फिर से बहाल नहीं हो जाता वो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी।