ओमेक्स रेजीडेंसी आर-टू के अध्यक्ष हजारी सिंह का आरोप, कहा
कुछ लोग मेरी छवि को धूमिल करने की कर रहे हैं साजिश
साजिशकर्ताओं के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्रवाई न्यूज चैनल को भेजा नोटिस
पुलिस अधिकारियों को भेजा शिकायती पत्र
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। ओमेक्स रेजीडेंसी आर-टू के अध्यक्ष हजारी सिंह ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग उनकी सामाजिक छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं और सुनियोजित तरीके से पुराने वीडियोक्लिप को सोशल मीडिया व न्यूज चैनलों के माध्यम से वायरल कर उनको बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया व न्यूज चैनल पर वायरल वीडियो को डिलीट नहीं किया गया तो साजिशकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा।
पुलिस अधिकारियों व न्यूज चैनल को भेजे गए शिकायती पत्र में हजारी सिंह ने कहा है कि मैं ओमेक्स रेजीडेंसी आर-टू का निर्वाचित अध्यक्ष हूं और समय-समय पर अपार्टमेंट के निवासियों के कल्याण हेतु अनेक सामाजिक कार्य करता रहता हूं। कोरोना काल में भी लोगों की सेवा की। उन्होंने आरोप लगाया कि ओमेक्स रेजीडेंसी दो के अमित गुप्ता, नितिन दयाल, प्रियंका मित्तल, एस.केे. श्रीवास्तव, विपिन कुमार, पंकज चतुर्वेदी सहित कई अन्य लोग सोसाइटी पर कब्जा करना चाहते हैं। इन लोगों ने एक पुराने वीडियो को एडिट करके टीवी 9 के पत्रकारों को गुमराह करके दिया, जिसकी सत्यता जाने बिना उसे टेलीकास्ट किया जा रहा है। जिस महिला को वीडियो में दिखाया जा रहा है उसने भी इस पर आपत्ति व्यक्त की है और चैनल के विरुद्घ कानूनी कार्रवाई किए जाने की आज कही है। शिकायतकर्ता हजारी सिंह ने न्यूज चैनल को नोटिस देते हुए कहा है कि खबर का तुरंत खंडन किया जाए अन्यथा वे न्यायालय की शरण में जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरी सामाजिक छवि से कुछ लोग परेशान हैं। वे मेरी छवि को खराब करना चाहते हैं। हम उनके मंशा को कामयाब नहीं होने देंगे।