अनिरुद्धाचार्य के गुर्गों की गुंडई, ‘कलंक कथा’ पर सवाल पूछने पर महिला रिपोर्टर से बदसलूकी
अनिरुद्धाचार्य की कथाओं पर उठे सवालों के बीच उनके गुर्गों ने महिला रिपोर्टर से की बदसलूकी... ‘कलंक कथा’ का विवाद अब कोर्ट की चौखट पर पहुंचा...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों हाल ही में वृंदावन के प्रसिद्ध कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य एक बड़े विवाद में घिर गए हैं. उनके द्वारा महिलाओं और लड़कियों पर की गई एक आपत्तिजनक टिप्पणी ने ना केवल हिंदूवादी संगठनों और महिला वकीलों में आक्रोश पैदा किया. बल्कि इसे लेकर कानूनी कार्रवाई भी शुरू हो गई है. चार महिला अधिवक्ताओं ने अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ एसीजेएम प्रथम कोर्ट में मानहानि की याचिका दाखिल की है. यह याचिका भारतीय न्याय संहिता के तहत दायर की गई है…
बता दें अनिरुद्धाचार्य वृंदावन के एक प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक हैं. वे अपने अनूठे अंदाज और हास्य-व्यंग्य भरे प्रवचनों के लिए जाने जाते हैं. उनकी कथाओं में हजारों लोग शामिल होते हैं. और उनके भक्तों की संख्या लाखों में है. अनिरुद्धाचार्य की कथाएं अक्सर धार्मिक और सामाजिक मुद्दों पर आधारित होती हैं. और वे अपने श्रोताओं को हंसी-मजाक के साथ आध्यात्मिक संदेश देने की कोशिश करते हैं. हालांकि इस बार उनके एक बयान ने उन्हें विवादों के केंद्र में ला खड़ा किया है.
वहीं यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब अनिरुद्धाचार्य ने एक कथा सभा के दौरान महिलाओं. और लड़कियों के बारे में एक विवादित टिप्पणी की. उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि पहले 14 साल की उम्र में लड़कियों की शादी हो जाती थी. और वे परिवार में घुल-मिल जाती थीं. लेकिन आजकल लड़कियां 25 साल की उम्र में आती हैं. और तब तक वे चार जगह मुंह मार के आती हैं. इस बयान को कई लोगों ने महिलाओं के प्रति अपमानजनक और आपत्तिजनक माना. बल्कि उनके द्वारा की गई टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. और एक बड़े विवाद का रूप ले लिया..
अनिरुद्धाचार्य की इस टिप्पणी के बाद कई महिला संगठनों और व्यक्तियों ने इसका विरोध शुरू किया. कुछ ने उन्हें लुच्चा और लफंगा जैसे शब्दों से संबोधित किया. तो कुछ ने उनके बयान को महिलाओं के खिलाफ गंदगी फैलाने वाला बताया. आपको बता दें कि बीते दिनों प्रसिद्ध भागवत आचार्य अनिरुद्ध आचार्य द्वारा महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. जिसको लेकर हिंदूवादी संगठनों और महिला वकीलों में आक्रोश व्याप्त हुआ था. अब नारी शक्तियों ने महिलाओं के सम्मान के लिए इस मामले को अदालत की दहलीज तक पहुंचाया है. महिला वकीलों ने एसएसपी मथुरा को भी एक शिकायती पत्र लगभग एक हफ्ते पहले दिया था. तब एसएसपी मथुरा द्वारा अनिरुद्ध आचार्य पर कार्रवाई करने का महिला वकीलों को आश्वासन दिया गया था.. मगर समयावधि समाप्त होने के बावजूद भी मथुरा पुलिस की ओर से कथा वाचक अनिरुद्ध आचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया..
जिसके चलते अब महिला वकील कोर्ट की शरण में पहुंची है.. और उन्होंने एक याचिका मथुरा कोर्ट में अनिरुद्ध आचार्य के खिलाफ दायर की है. जिसमें उन्होंने वीएनएस की सुसंगत धाराओं में अनिरुद्ध आचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अदालत से प्रार्थना की है.. वहीं अब देखना होगा कि अनिरुद्ध आचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो पाता है या नहीं.. आपको बता दें कि मशहूर कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य अक्सर अपने बेतुके बयानों के चलते सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं.. अनिरुद्धाचार्य को वायरल बाबा भी कहना गलत नहीं होगा.. महाराज जी ने बीते अविवाहित लड़कियों को लेकर कुछ ऐसा बयान दे दिया है. जिससे वह अब चौतरफा विवादों में घिर गए हैं…
बता दें कि इस पूरे विवाद पर जब महिला रिपोर्टर ने अनिरुद्धाचार्य से बात करने की कोशिश की. तो उनके समर्थकों ने टीम पर ही हमला कर दिया.. उनके भक्तों ने महिला रिपोर्टर के बाल खीचें और धक्का-मुक्की करने की कोशिश की… अनिरुद्धाचार्य के बयानों को लेकर महिलाओं में नाराजगी देखने को मिल रही है.. इस बीच बुधवार रात को जब अनिरुद्धाचार्य अमेरिका से दिल्ली लौटे तो इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए एबीपी संवाददाता अजातिका सिंह ने उनके विवादित बयानों को लेकर सवाल पूछा.. जिसके बाद उनके समर्थक भड़क गए..



