अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली के 80 हजार बुजुर्गों को मिलेगी पेंशन  

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (25 नवंबर) को बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (25 नवंबर) को बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।  उन्होंने कहा कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात मिलेगी। दिल्ली में अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएंगे। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना दिया जा रहा है। बता दें कि इस फैसले को कैबिनेट ने भी पास कर दिया है। ये लागू भी हो गया है। केजरीवाल ने बताया है कि पेंशन के लिए 10 हजार नए एप्लिकेशन भी आ गए हैं। इस दौरान केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां डबल इंजन की सरकार है वहां पर बुजुर्गों को कम पेंशन मिलती है और यहां सिंगल इंजन की सरकार है तो यहां 2500 पेंशन मिलती है। इसलिए डबल इंजन को नहीं सिंगल इंजन की सरकार ही चुनिए।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • केजरीवाल ने आरोप लगाया कि जब वह जेल गए तो बुजुर्गों की पेंशन रोक दी गई और ये पाप है।
  • उन्होंने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने फिर से पेंशन को शुरू करवाया है।
  • दिल्ली के लोगों के प्यार और आशीर्वाद से बीजेपी का षड्यंत्र फेल हो गया।
  • केजरीवाल जेल से बाहर आ गए और एक के बाद एक दिल्ली के रुके हुए काम वो शुरू हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button