सोरेन पार्ट—टू तैयार, 28 को लेंगे शपथ
संभावित मंत्रिमंडल में कई पुराने मंत्रियों के नाम शामिल, विपरीत परिस्थितियों में चुनाव जीतकर आये अनुभवी नये लोगों को भी किया जाएगा शामिल
रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रांची। गुरूवार को हेमंत सोरेन झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भारतीय जनता पार्टी को हराकर एक बार फिर से वह मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। सोरेन के आवास पर बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया और उसके बाद उन्होंने गवर्नर से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया। गवर्नर ने उन्हें अगले मुख्यमंत्री की शपथ तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर कार्य करने का निर्देश दिया।
झारखंड विधानसभा चुनाव में 81 में से 56 सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद इंडिया ब्लॉक की बैठक हुई जिसमें उन्होंने साफ कर दिया कि इस बार सरकार का एजेंडा विकास की बयार लाने वाला है। हेमंत सोरेन का रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। गठबधंन के संभावित मंत्रियों के साथ वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगें। कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा कि इंडिया ब्लॉक की सहयोगी पार्टियों ने हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया है। उन्होंने कहा कि उनके चेहरे पर ही चुनाव लड़ा गया था और जनता ने उनके काम को और उनके संघर्ष को ही पंसद किया। राज्यपाल से मिलने के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि महागठबंधन की ओर से नये सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू कि जा चुकी है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने वर्तमान सरकार से इस्तीफा देते हुए आगामी सरकार की गठन का आवेदन और दावा राज्यपाल के समक्ष पेश किया है। इस क्रम में कांग्रेस प्रभारी, आरजेडी और वाम दल के प्रभारी भी साथ है।
शपथ ग्रहण में राहुल, अखिलेश समेत सभी दिग्गज होंगे शामिल
सोरेन के शपथग्रहण में राहुल गांधी समेत गठबंधन के दूसरे नेता शामिल होगे। जम्मू—कश्मीर से अबदुल्ला परिवार, उत्तर प्रदेश से अखिलेश यादव, बिहार से तेजस्वी यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शपथ ग्रहण में शामिल होगी।
संभावित मंत्रिमंडल
झारखंड में सोरेन पार्ट—टू के संभावित मंत्रियो में जमाताड़ा से भारी मतो से चुनाव जीतकर आये इरफान अंसारी का नाम सबसे उपर चल रहा है। उन्होंने हेमंत सोरेन की भारी जोकि बागवत करके बीजेपी के? टिकट पर चुनाव लड़ी थी से चुनाव जीता है। अंसारी को बीजेपी ने टारगेट किया था। 40 हजार से ज्यादा वोटो से चुनाव जीतने वाले अंसारी ने कहा है कि जिस प्रकार से उन्हें टारगेट किया गया था वह काफी डर गये थे। वहीं पार्ट वन में कैबिनेट मिनिस्टर रह चुके डॉ. रामेश्वर उरांव का नाम भी मंत्रियों की फेहरिस्त मे टॉप पर है। उन्हें दोबारा मंत्री पद मिलने की संभावना है।
महाराष्ट्र में चुनावों के नतीजे आने के बाद भी मची रार
महायुति में फंस रहा सीएम को लेकर पेंच
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र में चुनावों के नतीजे आने के बाद से दोनों गठबंधनों में वार-पलटवार जारी है। जहां कांग्रेस में हार के बाद इस्तीफों का दौर शुरू हो गया हे तो महायुति में सीएम को लेकर रार मची हुई हैं। भाजपा, एनसीएपी-अजित गुट, शिवसेना-यूबीटी अपनी-अपनी पार्टी का मुख्यमंत्री बनाना चाह रहें है।
हालांकि तीनों दलों का शीर्ष नेतृत्व इस पर चर्चा कर रही है पर अभी अंतिम फैसला नही हो पाया है। इसबीच नाना पटोले ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ा दिया है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को महज 16 सीटों पर जीत मिली। वहीं महाविकास अघाड़ी को भी बड़ी हार का सामना करना पड़ा। महाराष्ट्र विधानसभा में 101 सीटों पर लड़ी कांग्रेस ने केवल 16 सीटें जीतीं और 12.42 वोट प्रतिशत वोट मिले।
नवनिर्वाचित महायुति सरकार अपने चुनावी वादों पर रखेें नजर : नाना
नाना पटोले ने कहा था कि वो यह सुनिश्चित करेंगे कि नवनिर्वाचित महायुति सरकार अपने चुनावी घोषणा-पत्र और भाषणों में राज्य की जनता से किए गए वादों को पूरा करे। कांग्रेस नेता ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि महायुति को मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहिन योजना के तहत महिलाओं के लिए मासिक भत्ता 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का अपना वादा तुरंत पूरा करना चाहिए।
अजित की पसंद फडणवीस!
महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों के बाद मख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा तेज है। इस पद को लेकर एकनाथ शिंदे और देवेन्द्र फडणवीस के बीच रेस है। हालांकि, सवाल यह भी है कि अजित पवार और एनसीपी मुख्यमंत्री पद को लेकर किसका समर्थन करती है। खबर है कि अजित पवार देवेन्द्र फडणवीस को महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बनाने की वकालत कर रहे हैं। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। पवार ने ो अपने आवास पर नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक बुलाई, जहां उन्होंने महाराष्टï्र के अगले मुख्यमंत्री पर चर्चा की।
संभल बवाल: हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात
सपा सांसद बर्क और विधायक इकबाल के बेटों पर खिलाफ केस
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
संभल। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को भडक़ी हिंसा के बाद सोमवार सुबह से पूरे शहर में तनाव का माहौल है। हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। डीआईजी मुनिराज जी के नेतृत्व में पुलिस बल ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है, और प्रवेश मार्गों पर पुलिस तैनात है।
पुलिस ने अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं, इलाके में बाहरी लोगों के आने पर भी रोक लगा दी गई है। इंटरनेट अब कल तक बंद रहेगा। संभल जिले में हिंसा मामले में दो थानों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। सांसद के अलावा स्थानीय सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों पर ही दंगाइयों को भडक़ाने का आरोप लगा है। इनके साथ 2500 लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है। संभल शहर में फिलहाल अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है। सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
बाहरी व्यक्तियों पर रोक
उधर, डीएम राजेंद्र पैंसिया ने एक दिसंबर तक जिले में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी।
बारातियों से भरी बोलेरो और मिनी बस की टक्कर
हरदोई हादसे में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बड़ा सडक़ हादसा हुआ है। बिल्हौर कटरा राज्य राजमार्ग पर मल्लावां कोतवाली इलाके में बारातियों से भरी बोलेरो और मिनी बस की भिड़ंत हो गई। घटना में बोलेरो सवार चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। बोलेरो सवार पांच लोग घायल भी हुए हैं।
माधौगंज थाना इलाके के सेउढाई गांव निवासी दिग्विजय की शादी रविवार को थी। बरात कानपुर के शिवराजपुर गई थी। सोमवार सुबह लगभग तीन बजे सभी लोग बोलेरो से वापस गांव आ रहे थे। बिल्हौर कटरा राज्य राजमार्ग पर गौरी चौराहा के पास विपरीत दिशा से आ रही मिनी बस से बोलेरो की भिड़ंत हो गई।
घटना में सीमा देवी, प्रतिभा देवी, प्रतिभा, रामलली और शुभम की मौत हो गई जबकि विमला, केशव, शौर्य, अजय और राम हर्ष घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है । घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।