वक्फ बिल पास होते ही पूरे देश में उबाल, गुजरात में मुस्लिम संगठनों ने किया विरोध

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2025 संसद से पास होने के बाद गुजरात के अहमदाबाद में इसका विरोध सामने आया है... शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम संगठनों ने विरोध जताया...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के लोकसभा और राज्य सभा से पास होने के बाद गुजरात में विरोध सामने आया है….. अहमदाबाद में मुस्लिम संगठनों वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक में बदलाव के खिलाफ प्रदर्शन किया…… पुलिस ने तमाम प्रदर्शनकारियों को अरेस्ट कर लिया….. प्रदर्शन में कुछ महिलाएं भी शामिल रहीं….. यह प्रदर्शन शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुआ….. जुमे की नमाज के चलते पुलिस पहले काफी अलर्ट थी….. इस विरोध प्रदर्शन में असुदद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली एमआईएमआईएम के पदाधिकारी भी शामिल हुए…… अहमदाबाद में विरोध प्रदर्शन लाल दरवाजा सिदी सैयद की जाली मस्जिद के बाहर हुआ……

आपको बता दें कि एआईएमआईएम के अहमदाबाद शहर प्रवक्ता अहमदाबाद शहर असलम शेख ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक…… और यूसीसी विधेयक असंवैधानिक हैं……. और भाजपा सरकार इस तरह के विधेयक के सहारे मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाना चाहती है…… ऐसे विधेयक हिंदू-मुस्लिम एकता को बाधित करते हैं……. मुस्लिम समुदाय का शरिया कानून, जो संविधान के अनुच्छेद 25 में निहित है……. कहता है कि मुस्लिम समुदाय अपने स्वयं के शरिया कानून का पालन कर सकता है……. यह विधेयक संविधान के अनुच्छेद 25, 26 का उल्लंघन करता है……. और हम, शहर का पूरा मुस्लिम समुदाय, ऐसे बिल का विरोध करता है….. जो देश के भाईचारे को नुकसान पहुंचाता है…..

Related Articles

Back to top button