बिहार में ट्रेन रोक शराब पीने चला गया सहायक लोको पायलट
Assistant loco pilot went to drink alcohol to stop the train in Bihar
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बिहार। बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद भी लोग चोरी-छिपे शराब पीते हुए अक्सर पकड़े जाते हैं। लेकिन समस्तीपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल एक लोकल ट्रेन के सहायक लोको पायलट को शराब की ऐसी तलब लगी कि वो ट्रेन को स्टेशन पर खड़ी करके पीने चला गया।
है ना बिहार गजब का।
समस्तीपुर में घंटो ट्रैक पर ट्रैन छोड़ कर लोको पायलट शराब पीने चला गया,इधर यात्री और रेलवे डिपार्टमेंट परेशान।
जब मिला तो पायलट तो इस हालत में। pic.twitter.com/gGt42ejKLn— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) May 3, 2022
लोकल ट्रेन करीब एक घंटे तक रुकी रही। सैकड़ों यात्री ट्रेन में बैठे इंतजार करते रहे, जब ट्रेन नहीं चली तो यात्रियों ने हंगामा किया। इस पर जीआरपी ने सहायक लोको पायलट को खोज निकाला तो वो बहुत नशे में था। सहायक लोको पायलट नशे की हालत में सड़क पर लेटा हुआ था। वहां से उसे उठाकर लाया गया। लोकल ट्रेन को दूसरे पायलट के साथ रवाना किया गया। घटना समस्तीपुर के हसनपुर रोड स्टेशन की है।