सिडनी टेस्ट का पहला दिन रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम, 185 रनों पर ढेर हुई टीम इंडिया, अब बुमराह से आस
4PM न्यूज नेटवर्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट सिडनी क्रिकेट (SCG) ग्राउंड में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 185 रनों पर ढेर हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने भी 9 रन पर 1 विकेट गंवा दिया है। उस्मान ख्वाजा के विकेट से पहले जसप्रीत बुमराह और सैम कॉन्सटस के बीच तू-तू मैं-मैं हुई जिसका खामियाजा ख्वाजा को आखिरी गेंद पर विकेट गंवाकर उठाना पड़ा। पहली पारी में टीम इंडिया अब भी 176 रनों से आगे है। वहीं उस्मान ख्वाजा महज 2 रन बनाकर आउट हो गए।
आपको बता दें कि सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। केएल राहुल क्रीज पर सेट होने से पहले ही आउट हो गए, उनका विकेट स्टार्क ने लिया और वो महज 4 रन बना सके। इसके बाद यशस्वी जायसवाल को 10 रन के निजी स्कोर पर स्कॉट बोलैंड ने चलता कर दिया। गिल और कोहली भी कुछ देर तक क्रीज पर टिके लेकिन फिर वही हुआ जो होता ही आया है। कोहली भी 17 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल लंच से ठीक पहले बेहद ही खराब शॉट खेलकर आउट हो गए।
सिडनी टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 185 रन बनाए हैं। इस दौरान ऋषभ पंत ने 40 रनों की अहम पारी खेली, उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया। शुभमन गिल 20 रन और विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए, कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 22 रनों का योगदान दिया।
महत्वपूर्ण बिंदु
- जसप्रीत बुमराह ने दिन की आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया है।
- बुमराह विकेट लेने के बाद काफी एग्रेसिव दिखे, ऑस्ट्रेलिया ने 9 के स्कोर पर पहला विकेट खोया।