दिल्ली में अगले हफ्ते हो सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान, चर्चाएं तेज 

4PM न्यूज नेटवर्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक 7 या 8 जनवरी को केंद्रीय चुनाव आयोग दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। बताया जा रहा है कि फरवरी के दूसरे हफ्ते में दिल्ली में चुनाव हो सकते हैं और 15 फरवरी के बाद नतीजे सामने आएंगे।

वहीं आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। सभी पार्टियां जनता से अलग-अलग वादे करने में जुटी हुईं हैं। भाजपा पिछले 27 के सूखे को खत्म करने तो वहीं आम आदमी पार्टी ने फिर एक तरफा जीत दर्ज करने के इरादे से राजनीति बिसात बिछाने शुरू कर दिए हैं। जिसे लेकर भाजपा खेमे में खलबली मची हुई है। भाजपा ने सभी 70 सीटों के उम्मीदवारों पर चर्चा पूरी कर ली है। अब केंद्रीय नेतृत्व के साथ अनौपचारिक बैठक में इस पर विचार-विमर्श होगा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव कार्यक्रम के ऐलान की उल्टी गिनती शुरू

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव कार्यक्रम के एलान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अगले हफ्ते की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो जाएगी। चुनाव आयोग सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार 11 से लेकर 13 फरवरी के बीच दिल्ली में एक चरण में ही मतदान समाप्त हो जाएगा। मतों की गणना 15 या 16 फरवरी को हो सकती है यानी एक तरह से दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग की तैयारी लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. दिल्ली में 6 जनवरी तक केंद्रीय चुनाव आयोग नई वोटर लिस्ट भी जारी कर देगा, यानी इस लिहाज से दिल्ली में फरवरी के तीसरे हफ्ते तक नई सरकार के गठन को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 27 सालों के दौरान भाजपा अपना वोट बैंक जस का तस बनाये रखने में कामयाब हुई है, तो वहीं कांग्रेस की राजनीतिक जमीन दिल्ली में खिसती दिख रही है।
  • दिल्ली की सत्ता गंवाने के बाद कांग्रेस के वोट शेयर में चुनाव दर चुनाव गिरावट देखने को मिली है, वहीं आम आदमी पार्टी का ग्राफ बेहतर होता जा रहा है।

Related Articles

Back to top button