जेल से ही पर्चा दाखिल करेंगे आजम खान, कोर्ट ने दी नामांकन की इजाजत
Azam Khan will file nomination from jail itself, court allows nomination
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने सांसद आजम खान को रामपुर के स्वार विधानसभा सीट से टिकट दिया है। आजम खान सीतापुर जेल से ही पर्चा दाखिल करेंगे। एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजम खान को जेल से ही पर्चा दाखिल करने की अनुमति दे दी है और कोर्ट का आदेश फैक्स के जरिए जेल प्रशासन को भेज दिया गया है।
दरअसल, आजम खान ने अपने वकील के द्वारा नामांकन की अनुमति के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें इसकी अनुमति दे दी। अब आजम खान सीतापुर जेल से ही नामंकन की प्रक्रिया पूरी करेंगे। बता दें कि रामपुर में दूसरे चरण में मतदान होगा और 28 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख है और आजम फिलहाल रामपुर से सांसद हैं और वह फरवरी 2020 से जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ करीब 100 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वहीं आजम के अलावा उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान और पत्नी तजीन फातिमा भी लंबे अरसे तक जेल में रहे थे। फिलहाल दोनों जमानत पर हैं। बता दें कि रामपुर से आज़म खान की पत्नी तंज़ीन फातिमा सपा से विधायक चुनी गई थीं। अब्दुल्ला आज़म खान भी स्वार से सपा से ही चुने गए थे, लेकिन फर्जी जन्म प्रमाणपत्र के मामले में उनकी विधायकी रद्द हो गई थी। इसी फर्जीवाड़े में तीनों को जेल भी हुई थी। इस मामले में तंज़ीन फातिमा और अब्दुल्ला को तो ज़मानत मिल गई है, लेकिन आज़म खान अभी भी सीतापुर जेल में बंद हैं। ज़मानत न मिलने के कारण जेल में रहते हुए ही रामपुर से सपा से चुनाव लड़ेंगे।