आगरा धर्मशाला हादसे के बाद मिलने पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के बिगड़े बोल
Higher Education Minister Yogendra Upadhyay's bad words came to meet after Agra Dharamshala accident
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगरा में पुरानी धर्मशाला के खुदाई के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल वहां धर्मशाला के आस पास सभी मकान ढह गए है। बता दें इस हादसे में 6 से ज़्यदा घर और एक मंदिर भी ढह गया है। इस हादसे में एक 4 साल की बच्ची की मौत हो गयी और कई लोग ज़ख़्मी हो गए हैं। बता दें अभी भी मलबे में दबे हुए लोगों को निकाला जा रहा है। बचाव कार्य जारी है। बता दें इस हादसे के बाद मौजूदा सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय हादसे के बाद आगरा धर्मशाला मामले में सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर पीड़ितों से बातचीत करने और सहायता राशि पहुंचाने आगरा में थे, लेकिन उनकी भाषा धमकाने वाली नजर आई। दरअसल उपाध्याय पीड़ितों को दो लाख रुपए का चेक देने के लिए मौके पर पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों को धमकाते हुए कहा कि मैं अलग टाइप का नेता हूं ,चेक चाहिए या नहीं। 26 जनवरी सुबह तड़के आगरा सिटी स्टेशन रोड पर 100 साल पुरानी धर्मशाला के निर्माण के लिये बेसमेंट की खुदाई चल रही थी. खुदाई तय मानकों के विपरीत की जा रही थी. धर्मशाला क के ट्रस्टी राजू मेहरा नियमों को ताक पर रखकर बेसमेंट की खुदाई कर रहा था. आसपास के आधा दर्जन मकान खुदाई की चपेट में आ गए और पूरी तरह से जमींदोज हो गए.इस पूरी घटना में 3 लोग घायल हो गये, वहीं एक 4 साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद से प्रशासन हरकत में आया और मामला सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा . मौके पर पहुंचे योगेंद्र उपाध्याय से पीड़ितों ने चेक लेने से मना किया तो योगेंद्र उपाध्याय पीड़ितों को दबाव बनाकर चेक देते नजर आए. मृतक बच्ची के दादा मुकेश शर्मा प्रशासन की अब तक की गई इस कार्रवाई से नाखुश हैं।