महिलाओं के सेक्शुअलाइजेशन की घटनाओं पर लगे रोक

सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखी चिट्ठी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को चिट्ठी लिखकर सरकार से मांग की है कि सोशल मीडिया पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई का दुरुपयोग करके महिलाओं के सेक्शुअलाइजेशन की घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। राज्यसभा सांसद का दावा है कि सोशल मीडिया खासकर एलन मस्क के एक्स पर यह समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने कहा है कि यह समस्या सभी तरह के सोशल मडिया प्लेटफॉर्म पर है और हमारा देश महिलाओं के सम्मान का इस तरह से हनन होते देखकर मूकदर्शक नहीं बना रह सकता।
अपनी चिट्ठी में प्रियंका चतुर्वेदी ने ग्रोक जैसे एआई चैटबॉट पर सख्ती का आह्वान करते हुए सोशल मीडिया को महिलाओं के लिए सुरक्षित स्पेस देने की मांग की है और साथ ही ऐसे बर्तावों को रोकने के लिए पुरुषों को कम उम्र से बेहतर शिक्षा की अहमियत भी जताई है। चतुर्वेदी ने लिखा है,सोशल मीडिया पर महिलाओं की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करके एआई ऐप्स के जरिए उन्हें सेक्शुअलाइज करने और उनके कपड़े उतारने की बढ़ती वारदातों के मामले में आईटी मंत्री से तुरंत ध्यान और दखल देने की मांग की है। उन्होंने मंत्री को लिखे खत में कहा है, ग्रोक जैसे फीचर्स की ओर से ऐसे गार्डरेल्स लगाए जाने चाहिए, जो महिलाओं की गरिमा का उल्लंघन न करें, बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों को इसकी जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी।
और मेरी ख्वाहिश है कि ऐसे बर्ताव करने वाले पुरुषों को उनके घरों और स्कूलों में बेहतर शिक्षा मिले, ताकि बड़े होकर वे ऐसे विकृत बीमार इंसान न बनें। शिवसेना (यूबीटी) सांसद की शिकायत है कि एक्स पर ऐसा ट्रेंड चल पड़ा है, जहां फेक अकाउंट चलाने वाले पुरुष कथित रूप से महिलाओं की तस्वीरें अपलोड करते हैं और उनके कपड़े घटाने या उन्हें सेक्शुअलाइज करने के लिए एआई का इस्तेमाल करते हैं।

Related Articles

Back to top button