‘ऑपरेशन कवच’ के तहत दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, सैकड़ों गिरफ्तार
4PM न्यूज़ नेटवर्क: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार अपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं। अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से ऑपरेशन कवच अभियान की शुरुआत की गई है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे के ‘ऑपरेशन कवच’ के तहत अवैध आग्नेयास्त्र रखने, चोरी, प्रतिबंधित मानक पदार्थ और अवैध शराब जैसी गतिविधियों में कथित रूप से शामिल 1,224 लोगों को हिरासत में लिया है। इस मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस संजय भाटिया ने दिल्ली पुलिस और अन्य अधिकारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस अभियान के बारे में जानकारी दी है।
अधिकारी का कहना है कि इस अभियान के तहत सभी इकाइयों ने 874 स्थानों पर 1,224 लोगों को हिरासत में लिया है। हमने अभियान के दौरान 700 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।‘ऑपरेशन कवच’ दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में अपराधियों और मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए समय-समय पर पुलिस द्वारा चलाई जाने वाली पहल है।स्थानीय पुलिस द्वारा यह कार्य विशेष प्रकोष्ठ एवं अपराध शाखा के समन्वय से किया जाता है।
आपको बता दें कि ‘कवच’ एक ऐसा अभियान है, जिसे दिल्ली पुलिस समय-समय पर अपने क्षेत्रों में अपराधियों और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चलाती है। मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस की ओर से स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच द्वारा मिलकर की जाती है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत 203 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 202 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई।
- आर्म्स एक्ट में 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें छह देशी पिस्तौल, 9 जिंदा कारतूस और आठ चाकू बरामद किए गए हैं।
- इस दौरान 244 बीयर के डिब्बे और 198.75 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, वहीं 34,420 रुपये नकद, 20 ग्राम की एक सोने की चेन, एक मोटर साइकिल, एक स्कूटी और एक टेंप्पों भी जब्त किया गया है।