दिल्ली HC से AAP को लगा बड़ा झटका, LG के खिलाफ सभी पोस्ट हटाने को कहा
Big blow to AAP from Delhi HC, asked to remove all posts against LG

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट से आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने LG वीके सक्सेना के पक्ष में अंतरिम आदेश देते हुए आम आदमी पार्टी को कहा है कि उनके खिलाफ लिखी गई सभी पोस्ट सोशल मीडिया से तुरंत हटाएं। सक्सेना ने अपनी याचिका में कहा था कि मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ बिना आधार मानहानि वाला पोस्ट किए जा रहे हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1574631339826900992?s=20&t=9-f30hBQuXmXKd05-gZk_A
बता दें कि दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली उच्च न्यायालय से आप और उसके नेताओं को भविष्य में उनके और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मानहानिकारक बयानबाजी के आरोप लगाने से रोकने का निर्देश देने का आग्रह किया था।



