‘सिकंदर’ के मेकर्स को बड़ा झटका, रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई सलमान खान की फिल्म

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सलमान खान की मच अवेटेड एक्शन एंटरटेनर, ‘सिकंदर’ फाइनली आज (30 March) को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। ईद के मौके पर सलमान खान ने फैन्स को शानदार तोहफा दिया है। फिल्म को देखने के लिए फैंस का क्रेज साफ देखा जा सकता है। लंदन से लेकर भारत तक फिल्म को देखने के लिए लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है। कोई फिल्म को देखने के बाद जमकर डांस कर रहा है तो कोई फिल्म देखने के लिए इतंजार कर रहा है।
फिल्म के रिलीज होते ही मेकर्स को बड़ा झटका
बताया जा रहा है कि सख्त एंटी-पायरेसी कानूनों और अवैध स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर लगातार कार्रवाई के बावजूद, पाइरेसी बॉलीवुड के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है। सिकंदर के मामले में, लीक सिनेमाघरों में कैमकॉर्डर रिकॉर्डिंग से हुई हो सकती है, जिसे बाद में कुछ ही घंटों में HD क्वालिटी में अपलोड कर दिया जाता है। इसे लेकर एक एक्स यूजर ने भी दावा किया है कि ‘सिकंदर’ ऑनलाइन लीक हो गई है।
इस चीज से मेकर्स को काफी नुकसान हो जाता है। अब एक बार फिर से ऐसा ही हुआ है, इस दफा सलमान खान की फिल्म सिकंदर पाइरेसी का शिकार हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन 34-38 करोड़ की कमाई कर सकती है। ओपनिंग डे पर सलमान खान की फिल्म छावा को पछाड़ सकती है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- ‘सिकंदर’ का डायरेक्शन ए आर मुरुगॉदास ने किया है।
- फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर और शरमन जोशी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है।
- ऐसे में अब देखने वाली बात होगी की ‘सिकंदर’ इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बन पाती है या नहीं?
- वहीं सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म को ब्लॉकबस्टर और पैसा वसूल बता रहे हैं।