दिनभर की बड़ी खबरें

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोला है..... बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर मामले के बाद अब पूर्वांचलियों के मुद्दे पर जेपी नड्डा के बयान पर बीजेपी को घेरा है....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोला है….. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर मामले के बाद अब पूर्वांचलियों के मुद्दे पर जेपी नड्डा के बयान पर बीजेपी को घेरा है….. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि सदन में दिल्ली में अवैध घुसपैठ और वोट काटने के मामले पर चर्चा के दौरान जेपी नड्डा ने पूर्वांचलियों की तुलना रोहिंग्या….. और बांग्लादेशियों से की….. आम आदमी पार्टी बयान को दिल्ली में रह रहे पूर्वांचलियों के सम्मान से जोड़ते हुए चुनावी मुद्दा बनाने में जुट गई है…. अरविंद केजरीवाल ने कहा, 2 दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्वांचल समाज को लेकर संसद में अपमान किया…. और उन्होंने पूर्वांचलियों की तुलना बांग्लादेशियों….. और रोहिंग्या घुसपैठियों से की थी….. खुलेआम संसद के अंदर जेपी नड्डा ने कबूल किया कि बीजेपी के कार्यकर्ता पूर्वांचलियों के वोट कटवा रहे हैं….. उनको रोहिंग्या और बंग्लादेशी कहा जा रहा है….. ऐसा कैसे कर सकते हैं…..

2… उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मंदिर- मस्जिद विवाद देखने को मिला. जिसकी शुरुवात संभल से हुई….. इसके बाद मानों मंदिर तलाशने का सिलसिला शुरू हो गया….. इसके बाद प्रशासन ने कई मंदिर तलाशे हैं….. अब इसको लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान की चर्चा खूब हो रही है…. भागवत ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद कुछ लोग ऐसे मुद्दों को उछालकर खुद को ‘हिंदुओं के नेता’ साबित करना चाहते हैं…. अब इस बयान को लेकर उन्हें विपक्ष का साथ भी मिल रहा है….. सांसद इकरा हसन ने कहा कि पहली बार मैं मोहन भागवत की बात से सहमत हूं…. हालांकि इसकी शुरुवात वहीं से हुई है….. इन सब बातों के कारण जो डेवलपमेंट के मुद्दे हैं…. वो कहीं न कहीं पिछड़ जाते हैं….. भागवत जी की बात से मैं सहमत हूं…. वहीं अब बस उनकी पार्टी को भी सहमत होना चाहिए…..

3… आंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी के बाद संसद परिसर में हंगामे को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है….. राहुल पर बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के साथ धक्का-मुक्की का आरोप है….. राहुल पर मुकदमा दर्ज होने के बाद कांग्रेस पार्टी हमलावर हो गई है…. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक यह केस मुद्दे को डायवर्ट करने के लिए किया गया है. … वेणुगोपाल के मुताबिक राहुल पर बीजेपी की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाना कोई नई बात नहीं है…. 2014 से अब तक राहुल पर 20 से ज्यादा मुकदमा दर्ज हो चुके हैं….. साल 2019 में राहुल पर सबसे ज्यादा 5 मुकदमे दर्ज किए गए थे…. 2024 में 4 और 2021 में राहुल गांधी के खिलाफ 3 मुकदमे दर्ज हुए थे….. राहुल 2019 में दर्ज एक केस में दोषी भी पाए जा चुके हैं….. वहीं कई मुकदमों का ट्रायल कोर्ट में जारी है…. राहुल के दो मुकदमे की सुनवाई हाई कोर्ट में हो रही है…..

4… महाराष्ट्र के कल्याण में गैर मराठी और मराठी भाषी परिवार के बीच झगड़े के बाद मामला गरमा गया है….. इस मसले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है…. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने इस मसले को लेकर अपने गुस्से का इजहार किया है….. साथ ही उन्होंने राज्य के नेताओं को घेरते हुए मराठियों से जागने की अपील की है…. और उन्होंने कल्याण मामले में आरोपियों गिरफ्तारी की मांग की है…. MNS प्रमुख ने कहा कि उन्हें दिखाओ कि कानून का डर क्या होता है…. और सरकार ऐसा नहीं कर पा रही है…. तो अगर महाराष्ट्र के सैनिक हमला करें तो हम पर उंगली न उठाएं…..

5… महाराष्ट्र के भांडुप में शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत के आवास मैत्री बंगले के बाहर दो अज्ञात लोगों ने रेकी की….. सुबह ये दोनों अज्ञात शख्स रेकी करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए….. संजय राउत की तरफ से जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस उनके आवास पर तैनात की गई है…. और इन सब बातों को लेकर पूछताछ कर रही है….. सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर सवार दो लोग बंगले की रेकी करने हुए देखे गए….. संजय राउत के सुरक्षाकर्मियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी….. सुरक्षा कर्मियों ने देखा कि बाइक पर सवार दो लोग बंगले के आसपास चक्कर लगा रहे थे…. और उन्होंने सतर्कता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी….. सूचना के बाद मुंबई पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे…. और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की….

6… महाराष्ट्र की महायुति सरकार में मंत्री पद न मिलने पर एनसीपी विधायक छगन भुजबल नाराज हैं….. साथ ही ओबीसी समुदाय के सदस्यों ने डिप्टी सीएम अजित पवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है…. इस बीच नासिक में महात्मा फुले समता परिषद के सदस्यों और प्रमुख ओबीसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि कोई भी पद हो मैं हमेशा ओबीसी और पिछड़ी जाति के भाइयों के साथ हूं….. छगन भुजबल ने कहा, “येवला-लासलगांव के लोगों ने मेरे लिए बहुत साहस…. और जी-जान से लड़ाई लड़ी…. इसलिए मैं आज अपने लोगों को राज्यसभा जाने के लिए नहीं छोड़ सकता….. फिलहाल सवाल मेरे मंत्रालय का नहीं है….. सवाल यह है कि कल को जब समाज का मुद्दा उठेगा तो सुरक्षा का कवच कौन उठाएगा…..

7… महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ‘अजीत पवार एक दिन सीएम बनेंगे’ वाले बयान पर संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है….. और उन्होंने तंज करते हुए कहा कि ‘उनको प्रधानमंत्री भी बना सकते हैं….. उनको कुछ भी बना सकते हैं….. एकनाथ शिंदे को भी प्रधानमंत्री बना सकते हैं….. फिर आप क्या करोगे देवेंद्र फडणवीस…. यही नहीं देवेंद्र फडणवीस फडणवीस के अर्बन नक्सल वाले बयान पर संजय राउत कहा कि मुख्यमंत्री क्या कहते हैं….. उस पर ध्यान न दें…… तो क्या अब बाबा आढाव भी नक्सली हैं….. क्या सेना का अधिकारी भी नक्सली है…. अमित शाह ने तो कहा था कि नक्सलवाद खत्म हो गया है…..

8… समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर भाजपा की निंदा की…. और कहा कि सरकार को विपक्ष की माफी की मांग स्वीकार करनी चाहिए…. बीजेपी का एक सुविचारित मॉडल है कि वे पहले असंवैधानिक, गैरकानूनी काम करते हैं…. और यदि आप इसका विरोध करते हैं, तो वे प्रशासन की मदद से आपके खिलाफ कार्रवाई करते हैं….. राज्यसभा में जिस तरह की भावना व्यक्त की गई वह बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी का अपमान है… उन्हें हर समाज के लोग भगवान मानते हैं….. इसलिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल न सिर्फ निंदनीय है…. बल्कि सरकार को विपक्ष की माफी की मांग मान लेनी चाहिए…. सच तो यह है कि माफी मांगने वाला व्यक्ति महान होता है……. यह परिसर लोकसभा का है….. हम अध्यक्ष के साथ बैठकर कई चीजें सुलझा सकते थे…. लेकिन भाजपा के पास ध्यान भटकाने के कई तरीके और मॉडल हैं……

 

 

 

Related Articles

Back to top button