12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने 08 नवंबर को मथुरा में ब्रज रज उत्सव में भाग लिया. उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित ‘ब्रज रज उत्सव’ का 11 दिवसीय कार्यक्रम 5 नवंबर को शुरू हुआ. जिसमें भाग लेने के लिए हेमा मालिनी पहुंचीं. इस दौरान हेमा मालिनी ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘ब्रज रज उत्सव का यह तीसरा दिन है. यह एक सांस्कृतिक कार्यक्रम है और लोगों के आनंद के लिए आगामी कार्यक्रमों के लिए कई मशहूर हस्तियों को कतार में रखा गया है’ .

2 गोरखपुर में दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के पास जल्द ही 1500 सीटों वाला अत्याधुनिक प्रेक्षागृह बनेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर यह परियोजना शुरू हुई है। इसमें दो कान्फ्रेंस हॉल और एक प्रदर्शनी वीथिका भी होगी। अनुमानित लागत 39.25 करोड़ रुपये है और यह हेलीपैड के पास बनेगा। सौर ऊर्जा प्रणाली का उपयोग करके संचालन लागत कम रखी जाएगी।

3 प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. सीएम योगी पहले दिन पश्चिमी यूपी की तीन विधानसभा सीटों कुंदरकी, मीरापुर और गाजियाबाद से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. इस दौरान वो इन सीटों पर चुनावी सभा और रोड शो करेंगे.

4 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक स्वरूप को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज आएगा। इसे देखते हुए एएमयू सहित शहर भर में पुलिस अलर्ट हो गई है। फैसला आने जानकारी होते हुए एएमयू के सुरक्षा गार्ड सक्रिय हो गए। उन्होंने यूनिवर्सिटी के बाबे सैयद और सेंटेनरी गेट से आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग की। शुक्रवार के चलते शहर भर में भी सतर्कता की गई है।

5 उत्तर प्रदेश विधानसभा में सचिव पद पर सेवाएं दे रहे बृजभूषण दूबे का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया. 52 वर्षीय दूबे अपने बेटे के साथ गोरखपुर से लखनऊ आ रहे थे. इसी दौरान अयोध्या में उनकी कार ट्रक से टकरा गई. हादसे में उनके बेटे को मामूली चोट आई. दुर्घटना के तुरंत बाद पिता पुत्र को अस्पताल ले जाया गया.

6 मथुरा में भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद के जमीनी विवाद में अब श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट भी शामिल हो गया है. इस विवाद में जहां अभी तक श्री कृष्ण जन्मभूमि के भक्त या सनातनी लोग ही शामिल थे वहीं अब 18 वादों में श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट ने भी केस दायर कर दिया और मंदिर के पक्ष में दावा करने वाले सभी दावेदारों से एकजुट होकर कानूनी लड़ाई लड़ने का आह्वान किया.

7 कानपुर के हत्‍याकांड में पुलिस ने अब स्वीकार किया है कि ज‍िम ट्रेनर विमल ने हत्या की तैयारी पहले ही कर ली थी। उसी अनुरूप उसने जिम से निकलते ही कार में एकता की हत्या कर दी और शव ठिकाने लगाने के लिए गंगा बैराज तक गया। वहां मौका नहीं मिलने पर डीएम कंपाउंड के बगल में ऑफिसर्स क्लब गया।

8 प्रदेश में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच राजनेता अपना-अपना खेमा मजबूत करने में जुट गए हैं। बता दें कि एक तरफ जहाँ भाजपा ने अपना चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन अगले सप्ताह से अपना चुनाव प्रचार शुरू करेगा.

9 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जल प्रबंधन और जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तर प्रदेश को चार महीने में तीन पुरस्कार प्रदान किये गए जिन्हें विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सौंपा। ग्रामीण इलाकों में घर-घर तक नल कनेक्शन पहुंचाने के साथ जल संरक्षण और जल प्रबंधन के क्षेत्र में शानदार काम के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य की श्रेणी में उत्तर प्रदेश को देश में दूसरा स्थान मिला।

10 प्रदेश में महिला सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यूपी महिला आयोग ने अहम दिशा निर्देश प्रस्तावित किए हैं जिसके तहत पुरुष दर्जी को महिलाओं के कपड़ों का माप लेने की मनाही की गई है. बुटीक सेंटर्स पर महिलाओं के कपड़ों का माप पुरुषों की बजाय महिलाओं द्वारा लिया जाएगा. इससे संबंधित आदेश सभी जिलों को भी जारी कर दिए गए हैं.

Related Articles

Back to top button