02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 उत्तर प्रदेश विधानसभा में सत्र के दूसरे दिन आज वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया . आपको बता दें कि इस अनुपूरक बजट का आकार 17865 करोड़ का है. इसमें करीब 790 करोड़ नए प्रस्ताव भी शामिल हैं. वहीं इस दौरान सुरेश खन्ना ने कहा कि योगी सरकार ने हर स्तर पर वित्तीय अनुशासन मेंटेन किया है. जहां जैसी जरूरत होती उसके अनुसार खर्च होता है. बता दें कि यह योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा अनुपूरक बजट है.
2 जौनपुर के मछलीशहर से सपा विधायक रागिनी ने पेयजल को लेकर सरकार को घेरा। सवाल पूछा कि क्या जनता को हैंडपंप उपलब्ध कराए जाएंगे। आज स्थिति यह है कि सरकार अपने मंत्रियों की नहीं सुन रही, वहीं ठेकेदार, अधिकारियों की नहीं सुन रहे हैं। ऐसे में लोगों को शुद्ध पेयजल कैसे मिलेगा? जिसके बाद योगी सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने पेयजल से संबंधित सवालों का जवाब दिया। उन्होंने अब तक किए गए कार्य और भविष्य में सरकार के लक्ष्यों की जानकारी दी।
3 नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 12 दिसंबर को हाथरस की कोतवाली चंदपा इलाके के एक गांव में दुष्कर्म मामले में बिटिया के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। जिसे लेकर चर्चा अभी भी बनी हुई है। वहीं इसी बीच आज राहुल गांधी ने हाथरस पीड़िता के परिवार से मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर जारी किया। वीडियो में परिवार अपना दर्द बयां कर रहा है।
4 भाजपा नेताओं के बड़ी छापेमारी की गई है। बता दें कि मेरठ में बड़े उद्योगपति और भाजपा नेताओं के घर आयकर टीम ने छापेमारी की है। टीपीनगर थानाक्षेत्र में सुबह-सुबह मेरठ आयकर विभाग की टीम विश्वकर्मा बिल्डर्स के यहां पहुंची है। टीम ने विश्वकर्मा बिल्डर्स के तीनों पार्टनर कमल ठाकुर, प्रदीप गुप्ता उर्फ पिंकी और संजय जैन के यहां छापा मारा गया है। टीम अभी कार्रवाई में जुटी है। वहीं आयकर विभाग की छापेमारी से शहर भर में हड़कंप मच गया है।
5 वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर सियासी पारा सातवें आसमान पर है। विपक्ष इसे लेकर लगातार भाजपा पर हमलावर है। वहीं इसी बीच समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव ने प्रतिक्रिया दी। राम गोपाल यादव ने कहा कि हमारी पार्टी उसका विरोध करेगी क्योंकि वो संविधान की तमाम धाराओं के खिलाफ है।
6 केंद्र सरकार ने आज लोकसभा में एक देश, एक चुनाव संबंधी विधेयक पेश किया. यह विधेयक पेश होने के तुरंत बाद समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि यह विधेयक मुसलमान विरोधी है. सांसद ने कहा कि मैं इस विधेयक के विरोध के लिए खड़ा हूं. अभी दो दिन पहले संविधान की गौरवशाली परंपरा को बचाने, उसकी कसमें खाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई. अब दो दिन के भीतर ही संघीय ढांचे को तोड़ने के लिए बिल लाए हैं.
7 गोरखपुर के खरैया पोखरा के सुंदरीकरण में बाधक अवैध निर्माणों पर बुधवार को बुलडोजर चलेगा। नगर निगम ने 15 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए हैं जिनमें से 6 ने पक्का निर्माण कर रखा है। सोमवार को प्रवर्तन दल ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रोकने के साथ ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। अतिक्रमण न हटाने पर कार्रवाई की जाएगी।
8 प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में महाकुंभ के नाम पर साइबर ठग भी एक्टिव हो गए हैं. इन साइबर ठगों ने यहां के नामी होटलों की फर्जी वेबसाइट बनाकर बुकिंग के नाम पर ठगी करना शुरू कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अब ऐसी फर्जी वेबसाइट को बंद कराने में जुटी है. अब तक 54 ऐसी वेबसाइट को बंद किया जा चुका है.
9 संभल में मंदिर मस्जिद के विवाद के बीच अब तहसील क्षेत्र में सूख चुके तालाब और शहर में जिन कुओं को पाटकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया, उन्हें कब्जा मुक्त कराकर पुनर्जीवित किया जाएगा। वाटर हार्वेस्टिं सिस्टम से इनमें पानी नजर आएगा। यही नहीं जो भी ऐतिहासिक इमारतें जर्जर हालत में हैं, उनका जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इसकी शुरुआत कुओं की खोदाई से कर दी गई है।
10 कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि जो सरकार बजट अनुपूरक ला रही है, वह केवल एक कागज का टुकड़ा है, इसमें कोई सत्यता नहीं है। जब सरकार अपना मूल बजट खर्च नहीं कर पाई, और अभी भी ऐसे विभाग हैं जो 30 से 40 प्रतिशत तक मूल बजट खर्च नहीं कर पाई हैं, तो अगर 2023-24 का बजट देखें, तो उसमें भी पैसे सरेंडर किए गए हैं विभागों ने। इससे पहले भी सप्लीमेंट्री बजट लाया गया था, जिसे खर्च नहीं किया गया।