02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 रामनगरी अयोध्या में धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और पटना महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का आज सुबह निधन हो गया है। हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें फौरन महावीर वात्सल्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं आचार्य किशोर कुणाल जी के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुःख व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि उनका निधन सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र की अपूरणीय क्षति है।

2 वाराणसी के सिगरा थाने में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल भाजपा प्रत्याशी रहे पारस नाथ राय की बहू अनुराधा राय को मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी के नाम पर धमकी दी जा रही है। प्रकरण को लेकर महमूरगंज स्थित बेबीलोन हाइड्स में रहने वाली अनुराधा राय की तहरीर पर सिगरा थाने में उनके ही अपार्टमेंट में रहने वाले हेमंत चंडोक, उसके बेटे पार्थ चंडोक और पत्नी गुंजन चंडोक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

3 सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिनों उन्हें धमकी दी गई जिसके बाद धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. वहीं आरोपी का कहना है कि सपा सांसद से उसके पारिवारिक संबंध है. वह सांसद के घर पर मुलाकात करने गया था. उसने कोई धमकी नहीं दी है.

4 राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र ने राम जन्मभूमि में चल रहे निर्माण कार्यों की शनिवार को समीक्षा की. नृपेन्द्र मिश्र ने एलएंडटी और टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स लिमिटेड के अधिकारियों समेत मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ भी एक बैठक की. ऐसे में ट्रस्ट के सूत्रों की मानें तो निर्माण की समय सीमाएं तय की गई हैं.

5 महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर है, श्रद्धालुओं की सुविधा का खास ध्यान रखा जा रहा है। ऐसे में महाकुंभ को लेकर राजधानी के सरकारी अस्पतालों में 10-10 बेड आरिक्षत रखे जाएंगे। इस संबंध में सीएमओ ने सभी अस्पतालों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

6 राजधानी लखनऊ में इन दिनों अवैध ठेलों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। वहीं इसी बीच आज लखनऊ के नगर निगम जोन-7 इंद्रा प्रियदर्शनी वार्ड में अवैध रूप से ठेला लगाने वालों व नगर निगम टीम के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी मारपीट में बदल गई। ठेला वाले बांग्लादेशी बताए जा रहे हैं। ठेला वालों को हटाने पहुंची नगर निगम टीम से मारपीट की गई। मौके पर पहुंची महापौर ने कार्रवाई के निर्देश दिए।

7 उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद अब राज्य के छोटे शहरों में भी अपनी आवासीय योजनाएं लांच करेगा. जिसकी शुरुआत अब कर दी गई है. इसके साथ ही करोड़ों रुपए का बजट भी में आवासीय योजनाओं के भूमि अर्जन के लिए स्वीकृत कर दिया गया. तीन जिलों में आवासीय योजनाएं पहले चरण में लॉन्च की जा रही हैं. करीब 7000 प्लॉट इन तीन जिलों में पहले चरण में लॉन्च हो जाएंगे. जिससे लोगों की आवासीय जरूरतें पूरी हो जाएगी.

8 कासगंज में नवागत एसपी अंकिता शर्मा इन दिनों थाने में पहुंचकर उनकी पड़ताल कर रही हैं। एसपी अंकिता शर्मा ने थाना सहावर में निरीक्षण किया, यहां सफाई व्यवस्था लचर मिलने पर उसे दुरुस्त करने के लिए कहा। वहीं इससे पहले वे सोरों के थाने में पहुंची थी और वहां का निरीक्षण किया। एसपी ने व्यापारियों से कहा है कि वे अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं।

9 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अपडेट सामने आया है , बता दें कि निधि लेने वाले आयकरदाता सहित अपात्र किसानों से वसूली की जाएगी। कृषि विभाग जांच कर अपात्रों की सूची बना रहा है। आयकर विभाग से भी मदद ली जा रही है। 2019 से शुरू हुई इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मिलते हैं।

10 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ का आयोजन होने जा रहे है…अब इस महाकुंभ का न्योता देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे हैं…यहां उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को न्योता दिया…जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर शेयर की…इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के नवनिर्माण में सतत सहयोग प्रदान करने वाले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। सीएम योगी ने इन तस्वीरों को एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु माननीय रक्षा मंत्री जी का हार्दिक आभार

 

 

Related Articles

Back to top button